Farrukhabad Fire Video: खाना बनाते समय घर में लगी आग से 5 झोपडियां जलकर हुई राख, एक नाबालिग भी झुलसा, फर्रुखाबाद जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@bstvlive)

फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम गुडेरा में एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई. इस आग से आसपास के 5 झोपड़ियां भी जलकर राख हो गई. इस आग में अपनी  बहन के दहेज़ के सामान को बचाते हुए एक नाबालिग भी झुलस गया. बताया जा रहा है की खाना बनाते समय झोपड़ी में आग लगी थी.

जिसके कारण दूसरी पांच झोपड़ियां भी जलकर राख हो गई. इसके साथ ही इस आग में दो बकरियों की भी जान चली गई. इस आग में घायल हुए नाबालिग को लोहिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Delhi Fire Video: दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में एक घर में लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिश जारी, देखें वीडियो

फर्रुखाबाद में आग से 5 झोपड़ियां जली

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक गुडेरा के रहनेवाले रामातौर के झोपड़ी में गैस पर खाना बनाते समय अचानक आग लगी. इसके बाद बाद पड़ोस की झोपड़ी में भी आग लगी. पड़ोसी की झोपड़ी में लगी आग  में बेटी की शादी के लिए रखा हुआ दहेज़ का सामान भी जलकर राख हो गया. इस सामान को बचाने के लिए जब नाबालिग ने कोशिश की तो वह भी झुलस गया.बताया जा रहा है की घर में रखा 80 हजार रूपए समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

कड़ी मशक्कत के बाद किया आग पर काबू

इस वीडियो में देख सकते है गरीब लोगों की झोपड़ियां पूरी तरह से जल गई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार और पुलिस भी मौके पर पहुंचे.