COVID-19: दिल्ली, मुंबई सहित देश के इन 5 शहरों में हैं कोरोना के सबसे अधिक केस, जल्द ही आ सकता है तीसरी लहर का पीक
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए. कोरोना की बढ़ती रफ्तार से देश में दहशत है. विशेषज्ञों का कहना है कि देश में इस महीने के अंत से फरवरी की शुरुआत तक कोरोना के केस पीक पर पहुंच सकते हैं. तमाम राज्यों में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी के साथ फैल रहे हैं. कोरोना वायरस (COVID-19) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भी बड़ी संख्‍या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. COVID-19: महाराष्ट्र में जनवरी अंत या फरवरी आरंभ में अस्पतालों में बढ़ सकते है संक्रमित मरीज- स्वास्थ्य विभाग. 

विशेषज्ञों का मानना है कि इन बड़े शहरों में 7 से 10 दिन के भीतर ही कोरोना के मामले अपने पीक पर पहुंच सकते हैं. इसलिए अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में खतरनाक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी इसके बाद संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आएगी.

यहां देखें क्या है बड़े शहरों का हाल

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में कोरोना सबसे अधिक खतरनाक दिख रहा है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर स्थिर है लेकिन मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि देखी गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मृतकों में ज्यादातर वे लोग थे जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं.

दिल्ली में बुधवार को कोविड के 27,561 नये मामले आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में संक्रमण की दर 26.22 प्रतिशत दर्ज की गई है. पिछले साल 10 जून को संक्रमण से हुई 44 लोगों की मौत के बाद, बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 40 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है.

राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड और नाइट के कर्फ्यू के साथ-साथ कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. रेस्टोरेंट और बार को केवल 'टेक अवे' सुविधा की अनुमति दी गई है. इसके अलावा कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, जिम, स्पा बंद हैं और दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खुल रही हैं.

मुंबई

मुंबई (Mumbai) में बुधवार को कोरोना वायरस के 16,420 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए मामलों से करीब 41 प्रतिशत ज्यादा हैं. हालांकि इससे पहले 9 जनवरी को मुंबई में 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे. मुंबई में संक्रमण दर भी बढ़कर 24.38 प्रतिशत हो गई है.

मुंबई में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. 10 जनवरी से शहर में जिम, स्पा और ब्यूटी सैलून को 50 फीसदी क्षमता पर संचालित करने की अनुमति दी गई है. इन प्रतिष्ठानों में उन्हीं लोगों को ही प्रवेश की अनुमति है जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हो.

बेंगलुरु

बेंगलुरु में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार कर्नाटक में कोरोना के 21,390 नए मामले सामने आए जिनमें से 15,617 मामले अकेले बेंगलुरु से थे. बुधवार को राज्य में कोरोना से हुई 10 मौतों में से छह अकेले बेंगलुरु के थे.

चेन्नई

चेन्नई में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. बुधवार को चेन्नई में कोरोना के 7 हजार से अधिक मामले सामने आए और 9 मरीजों की मौत हुई. तमिलनाडु में कोरोना के 17,934 नए मामले दर्ज किए गए और 19 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 88,959 हो गई है. तमिलनाडु में चेन्नई में ही कोरोना का सबसे अधिक असर दिख रहा है.

कोलकाता

कोलकाता में बुधवार को कोरोना के 7 हजार से अधिक मामले सामने आए. बुधवार को कोरोना के 7,060 नए कोरोना मामलों के साथ पश्चिम बंगाल में कोरोना के 22,155 नए मामले सामने आए. इससे पहले मंगलवार को शहर में 6,565 नए मामले दर्ज किए गए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन पांच शहरों में कोरोना के मामले समबसे अधिक है. इन बड़े शहरों में जल्द ही कोरोना अपने पीक पहुंच सकता है.