04 Sep, 23:54 (IST)

विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 40 लाख को पार कर गई जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 31 लाख से अधिक हो गई. देश में 30 लाख का आंकड़ा पार करने के केवल 13 दिनों के बाद ही संक्रमण के मामलों की संख्या 40 लाख के पार चली गई.

04 Sep, 23:31 (IST)

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 66 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों का आंकड़ा 6,830 हो गया, जिसमें 1,815 सक्रिय मामले, 4,920 रिकवरी और 48 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

04 Sep, 22:47 (IST)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

04 Sep, 21:48 (IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मॉस्को में चीन के रक्षा मंत्री से मुलाकात करते हुए: रक्षा मंत्री कार्यालय

04 Sep, 21:16 (IST)

शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 2 घंटे में गिरफ्तार किया जाएगा, औपचारिक प्रक्रिया चल रही है: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

04 Sep, 19:50 (IST)

पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में 5,976 नए COVID-19 मामले, 6,334 डिस्चार्ज और 79 मौतें दर्ज की गई. राज्य में अब 51,633 सक्रिय मामले, 3,92,507 डिस्चार्ज और मरने वालों का आंकड़ा 7,687 पर है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

04 Sep, 18:28 (IST)

आज जम्मू और कश्मीर में 1,047 नए COVID-19 मामले सामने आए, जम्मू संभाग से 493 और कश्मीर संभाग से 554 मामले दर्ज किए गए. 8,800 सक्रिय मामलों, 31,435 रिकवरी और 755 मौतों सहित अब कुल मामले 40,990 हो गए हैं: जम्मू-कश्मीर सरकार

04 Sep, 17:26 (IST)

बतूल अपार्टमेंट में एक परिवार के 5 सदस्यों पति-पत्नी सहित 3 बेटियों ने ज़हर का सेवन कर सामूहिक आत्महत्या की. सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैं ये अपनी मर्जी से कर रहा हूं'. इसकी वजह आर्थिक परेशानी हो सकती है. फॉरेंसिक जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी: डिप्टी SP दाहोद, गुजरात

04 Sep, 16:21 (IST)

मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में संक्रमण को रोकने के लिए विशेष टीम गठित की हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य तथा अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को कहा है कि कानपुर और प्रयागराज का दौरा करें और वहां समस्याओं को देखकर समाधान करें: यूपी अपर मुख्य सचिव गृह

04 Sep, 15:58 (IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मॉस्को में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक के दौरान चीनी रक्षा मंत्री से मिलने की संभावना है. चीन ने कल बैठक के लिए अनुरोध किया: स्रोत

Load More

भारत और रूस की नौसेनाएं 4 और 5 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में युद्धाभ्यास करेंगी. यह युद्धाभ्यास मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए किया जा रहा है. इस युद्धाभ्यास के दौरान सतह और हवा में तोपों से लक्ष्य पर निशाना लगाया जाएगा. भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में पहले से ही कई जंगी जहाजों की तैनाती की है. इसे इंद्र युद्धाभ्यास नाम दिया गया है.

एलएसी पर चीन के साथ चल रही तनाव के बीच भारत और चीन के विदेश मंत्री आज फिर एक बार आमने सामने होगे. हालांकि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के ज़रिए होगी. शुक्रवार को होने वाली BRICS के देशों के विदेश मंत्रियों कि बैठक में दोनों हीं शिरकत करेगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल आज जारी किया जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. पिछले हफ्ते सीएसके में कोविड 19 के मामले सामने आने की वजह से शेड्यूल में देरी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा सकता है.

बात करें भारत में मौसम की तो आईएमडी के अनुसार असम , मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा में बभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं गुजरात, पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली और पंजाब में हल्की बारिश के आसार हैं. मध्य भारत में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो चुका है.