कोरोना के बिहार में मंगलवार को 62,031 नए मरीज पाए गए, वहीं राज्य में अब तक इस महामारी से 40,760 लोग ठीक हुए हैं
जम्मू-कश्मीर में 16 अगस्त से सभी धार्मिक स्थल और पूजा स्थल खुलने जा रहे हैं. वहीँ सभाओं पर रहेगी रोक पहले की तरह जारी रहेगी. इस तरह के आदेश जम्मू-कश्मीर प्रसाशन की तरफ से दिया गया है.
All religious places and places of worship to open in Jammu & Kashmir from August 16, 2020. Religious processions and large religious gatherings remain strictly prohibited: Rohit Kansal, J&K Principal Secretary (Information) pic.twitter.com/80WaUJYgkW— ANI (@ANI) August 4, 2020
अयोध्या में भूमि पूजन से पहले आज मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर में जलाए गए दिये
Madhya Pradesh: Earthen lamps lit at Ujjain's Mahakaleshwar Temple as part of 'deepotsav', ahead of the foundation stone laying ceremony of #RamMandir in UP's Ayodhya tomorrow. pic.twitter.com/Uwzgp5XnnE— ANI (@ANI) August 4, 2020
कर्नाटक में रेलवे की आईजी डी रूपा ने राज्य के गृह सचिव का पदभार संभाला
D Roopa, IGP Railways, Bengaluru assumes charge as Home Secretary, Govt of Karnataka. (file pic) pic.twitter.com/ILiNR6M1Vp— ANI (@ANI) August 4, 2020
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच के लिए बिहार के राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है.
#SushantSinghRajput death case: Governor of Bihar accords his consent to Central Bureau of Investigation (CBI) to investigate/supervise and inquire into the case registered in Patna.— ANI (@ANI) August 4, 2020
लेबनान की राजधानी Beirut में भीषण धमाका हुआ है. खबर है कि इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं,
#انفجار_بيروت
انفجار وكأنه نووي pic.twitter.com/hH2qdtGZ8w— Wissam Hajjar وسام الحجار (@whajjar) August 4, 2020
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1020 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 65,704 हो गई है.
राम मंदिर भूमि पजून से एक दिन पहले बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा - मै खुश हूं कि राम मंदिर आंदोलन में मुझे 1990 में राम रथ यात्रा के रूप में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली.
I feel humbled that during Ram Janmabhoomi movement, destiny made me perform a pivotal duty in the form of Ram Rath Yatra from Somnath to Ayodhya in 1990 which helped galvanise aspirations, energies & passions of its countless participants: Veteran BJP leader LK Advani (file pic) pic.twitter.com/7fcfNpmbKZ— ANI (@ANI) August 4, 2020
कोरोना के गोवा में मंगलवार को 259 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही गोवा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7075 हो गई है.
259 new #COVID19 cases and 238 recovered cases reported in Goa today. Total number of cases till date is 7,075, out of which 1,901 are active cases, 5,114 are recovered cases and 60 deaths: Directorate of Health Services, #Goa pic.twitter.com/GS44rBjduL— ANI (@ANI) August 4, 2020
राम मंदिर भूमि पूजन से के दिन पहले राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने शेयर कीं अयोध्या की तस्वीरें
रामराज्य बैठे त्रैलोका।
हरषित भये गए सब सोका॥
श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर अयोध्या नगरी सज-धज कर वैसे ही तैयार है, जैसे त्रेता में वनवास पश्चात भगवान के शुभागमन पर हुई थी। pic.twitter.com/4ryK1b1TTg— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 4, 2020
मुंबई में बीती रात से हो रही जोरदार बारिश हो रही है, जिसके बाद शहर के कई निचले इलाके में पानी भर गया. मौसम विभाग ने आज मुंबई में भारी बारिश के साथ-साथ हाईटाइड की भी चेतावनी जारी की है. मुंबई में हाईटाइड आ सकता है, इस दौरान यहां समंदर की लहरें काफी ऊंची उठ सकती हैं. इसके अलावा, हिंदमाता, सायन, माटुंगा, खार सबवे में भी जल-जमाव हो गया. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, मुंबई शहर में पिछले 10 घंटों में 230 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई. उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों-दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में उमस भरा मौसम बना हुआ है. यहां आज बूंदा बांदी के आसार हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा. पीएम मोदी से पहले सीएम योगी ने सभी सुरक्षा औत तैयारियों का जायजा ले लिया है. कोरोना महामारी के बीच सभी नियमों का ख्याल भी रखा जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या पहुंच तैयारियों का जायजा लिया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वैक्सीन की मजबूत दावेदारी के बावजूद कोविड-19 का प्रभावकारी इलाज का रास्ता अभी दूर है. WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि स्थिति अभी सामान्य होने में काफी वक्त लगेगा. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.84 करोड़ के पार पहुंच गया है. भारत, अमेरिका और ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या और मौत के आंकड़े सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1.99 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 4366 लोगों की मौत हुई.