कोरोना का कहर: CRPF के चार और जवानों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, कुल संख्या 363 हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है. इसी बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार सोमवार यानि आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के चार और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. ये सभी मामले दिल्ली से मिले हैं. सीआरपीएफ (CRPF) में आए इन नए मामलों के साथ ही अब कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 141 हो गई है. बता दें कि इस महामारी से सीआरपीएफ में अबतक दो जवानों की मौत हुई है, वहीं 220 जवान पूरी तरह से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही सीआरपीएफ में इस महामारी से संबंधित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 363 हो गई.

गौरतलब हो कि देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के कारण देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए ही चौथी बार लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने बढ़ाया हुआ है. हालांकि आर्थिक मसले को ध्यान में रखकर इस लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) में थोड़ी रियायत केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से जरूर दी गई है.

यह भी पढ़ें- रेल भवन का कर्मचारी मिला कोरोना वायरस से संक्रमित, दो सप्ताह से कम समय में इमारत में पांचवां मामला

आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 6 हजार 977 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस खतरनाक वायरस के शिकंजे में आने से 154 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 1 लाख 38 हजार 845 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में 77 हजार 103 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.

बता दें कि कोरोना की चपेट में आने वाले 57 हजार 721 लोग इलाज के बाद अस्पताल से ठीक होकर घर चले गए हैं. बता दें की इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. यहां कोरोना से पीड़ितों की संख्या 50 हजार 231 हो गई है. कोविड-19 की चपेट में आने से 1 हजार 635 लोगों की जान गई है. जबकि 14 हजार 600 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.