मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल के ही चार लड़कों द्वारा गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के बाद आत्महत्या कर ली. यह घटना न सिर्फ मानवता को शर्मसार करती है, बल्कि हमारे समाज में लड़कियों की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगाती है.
पीड़िता के पिता की शिकायत के अनुसार, सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद चारों आरोपी लड़कों ने उनकी बेटी को जबरन एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. इतना ही नहीं, उन्होंने इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी अपने मोबाइल फोन में बना लिया और पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वे वीडियो वायरल कर देंगे.
#MadhyaPradesh | A class 11 student in #Damoh, tragically died by suicide after being gang-raped and blackmailed by four schoolmates. The accused filmed the assault and threatened to release the video.
Details 🔗https://t.co/7wIy32GGnA pic.twitter.com/vg3HCN4edz
— The Times Of India (@timesofindia) December 7, 2024
मंगलवार को डरी-सहमी बच्ची ने अपनी मां को आपबीती सुनाई. परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित नहीं किया, जिस पर सवाल उठ रहे हैं. बच्ची गुरुवार तक स्कूल जाती रही, लेकिन जब आरोपियों ने गैंगरेप के वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया, तो वह टूट गई.
शुक्रवार को जब वह स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल ने उसके पिता को सूचित किया. घर पहुंचने पर पिता को अपनी बेटी का बेजान शरीर मिला. उसने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, पीड़िता की पहचान गुप्त रखी गई है.