03 Jul, 23:23 (IST)

मुंबई. रिलायंस जियो ने बुधवार को देश में पहली बार इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल साक्षरता पहल की घोषणा की. फेसबुक के सहयोग से 'डिजिटल उड़ान' पहल के हिस्से के रूप में जियो अपने उपभोक्ताओं के साथ हर शनिवार को जुड़ने के साथ ही उन्हें जियो फोन के फीचर्स, विभिन्न एप्लीकेशन के साथ फेसबुक के उपयोग सहित इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जानने में मदद करेगा.

03 Jul, 23:13 (IST)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हैदराबाद (आईआईटी-एच) के छात्र मार्क एंड्रयू चार्ल्स ने कोर्स में और भावी जीवन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के डर मात्र से आत्महत्या कर ली. चार्ल्स अगले तीन दिनों में आईआईटी-एच से मास्टर ऑफ डिजाइनिंग का कोर्स पूरा करने वाले थे. उन्हें डर था कि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा.25 वर्षीय चार्ल्स उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले थे। इस सप्ताह उन्हें एक प्रेजेंटेशन देना था जिसके बाद उनका कोर्स पूरा हो जाता.

03 Jul, 23:06 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में फिर से लोगों का विश्वास कायम किया. शाह ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार की वापसी का श्रेय गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के समय से ही मोदी द्वारा किये गए कठिन परिश्रम को दिया. उन्होंने कहा कि जब लोगों का कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकारों से विश्वास खत्म हो रहा था तब मोदी ने बहुदलीय लोकतांत्रिक प्रणाली में लोगों का विश्वास बहाल करने में मदद की.

03 Jul, 22:51 (IST)

नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर पाकिस्तान की इमरान सरकार ने शिकंजा कसा है.आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद पर आतंक के लिए पैसा जुटाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. हाफिज सईद के खिलाफ लाहौर, मुल्तान में केस दर्ज किया गया है.

03 Jul, 21:21 (IST)

भोजीपुरा थानाक्षेत्र में एक युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. लोग खड़े होकर घटना का वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी युवती को बचाने की कोशिश नहीं की. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने कहा कि महिला को बरामद कर लिया गया है. हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है

03 Jul, 20:06 (IST)

Facebook, WhatsApp और Instagram दुनिया भर में कई जगहों पर डाउन है. ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर ट्वीट कर रहे हैं. 

03 Jul, 19:28 (IST)

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बांध टूटने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हुई.

03 Jul, 18:41 (IST)

गुजरात के 69 कांग्रेस विधायक अहमदाबाद से माउंट आबू में एक दिवसीय 'शिविर' में भाग लेने के लिए रवाना हुए.

03 Jul, 17:32 (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सीबीआई कोर्ट (CBI Court) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक कृष्णानन्द राय (Krishnanand Rai) हत्या मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक मुख्‍तार अंसारी (Mukhtar Ansari) समेत सभी आरोपियों को बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया है. बता दें कि बीजेपी पूर्व विधायक कृष्णानन्द राय की हत्या 2005 में हुई थी. जिसके बाद इस हत्या का आरोप पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी संजीव माहेश्वरी, एजाजुल हक़, अफ़ज़ाल अंसारी, राकेश पांडेय, रामु मल्लाह, मंसूर अंसारी और मुन्ना बजरंगी पर लगा था. जो इन सभी आरोपियों में मुन्ना बजरंगी की हत्या हो चुकी है.

03 Jul, 16:32 (IST)

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की, दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र में गठबंधन पर चर्चा की.

Load More

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित तवरे डैम के टूटने की खबर हैं. इससे डैम के नीचे बसे 7 गांवों में बाढ़ आ गई है. इस घटना में लगभग 22 लोग लापता हैं, जबकि 2 लोगों का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. प्रशासन ने राहत ऑपरेशन शुरू किया है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

राहत एजेंसियों का कहना है कि डैम के पानी में बहे लोगों के निचले इलाकों में मिलने की आशंका है. लेकिन उन्हें हुए नुकसान के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

वहीं मुंबई के उत्तरी उपनगर मलाड में भारी बारिश के बाद तड़के एक दीवार ढहने से 22 लोगों की मौत हो गई और 78 लोग घायल हुए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बीएमसी आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और स्थानीय निकाय अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया.

फड़णवीस ने बीएमसी और मुंबई पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे, सड़क यातायात और ऐसे क्षेत्रों की समीक्षा की, जहां अधिक ध्यान और सहायता की आवश्यकता है. एक बार कांग्रेस विपक्ष ने निशानें पर, बारिश से बेहाल मुंबई के हालात के लिए शिवसेना ने पिछली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.