नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के एक संगठन ने तीन दिन पहले हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बैरिकेड तोड़कर हरियाणा के रेवाड़ी जिले में प्रवेश किया था. अब वे गुरुग्राम में प्रवेश कर सकते हैं. राजस्थान के श्री गंगानगर से आंदोलनकारी किसानों के एक समूह ने रविवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने का एक और प्रयास किया. इसी के चलते गुरुग्राम से करीब 17 किमी दूर रेवाड़ी के सांघवाड़ी गांव के पास पुलिस से झड़प हो गई.
केरल: मलयालम कवि और गीतकार अनिल पनाचुरन का आज तिरुवनंतपुरम में कोविड-19 इलाज के दौरान निधन हो गया.
Kerala: Malayalam poet and lyricist Anil Panachooran passed away after suffering a cardiac arrest while undergoing treatment for COVID-19 at a hospital in Thiruvananthapuram today. (File pic) pic.twitter.com/qm9HA7MxAJ— ANI (@ANI) January 3, 2021
असम के करबी आंगलोंग में आज रात 10.15 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 2.8 रही.
Earthquake of magnitude 2.8 on the Richter scale hit Karbi Anglong in Assam at 22:15 hours today: National Center for Seismology— ANI (@ANI) January 3, 2021
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 218 नए मामले दर्ज किए गए, रिकवरी/ डिस्चार्ज 450 और 2 लोगों की मौत हुई.
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 218 नए मामले दर्ज़ किए गए, रिकवरी/ डिस्चार्ज 450 और 2 लोगों की मौत हुई।
कुल मामले: 2,63,068
कुल रिकवरी/ डिस्चार्ज: 2,57,261
सक्रिय मामले: 2,890
कुल मृत्यु: 2,917 pic.twitter.com/noOHQZU4Rf— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2021
कर्नाटक में आज कोरोना के 810 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 743 मरीज डिस्चार्ज हुए और 8 मौतें दर्ज की गई.
कर्नाटक में आज 810 नए #COVID19 मामले, 743 डिस्चार्ज और 8 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 9,21,938
कुल डिस्चार्ज: 8,98,919
मृत्यु: 12,107
सक्रिय मामले: 10,893 pic.twitter.com/RyNiztXi1z— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2021
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से अब तक 17 लोगों की मौत, एक बेहद दुखद हादसा है. श्रद्धांजलि! सरकार इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाए और मृतकों के परिवारों को 25 लाख का मुआवजा.
उप्र के ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से अब तक 17 लोगों की मौत, एक बेहद दुखद हादसा है। श्रद्धांजलि!
सरकार इसकी उच्च स्तरीय जाँच करवाए और मृतकों के परिवारों को 25 लाख का मुआवज़ा दे।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 3, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बात की. पीएम ने डोना गांगुली से भी बात की. उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
Prime Minister Narendra Modi spoke to BCCI President Sourav Ganguly today morning. PM also spoke to Dona Ganguly. He inquired about his health and wished him a speedy recovery. pic.twitter.com/8fvKcYuGYA— ANI (@ANI) January 3, 2021
उत्तराखंड में आज कोरोना के 267 नए मामले सामने आए, 244 रिकवरी और 5 मौतें हुई.
उत्तराखंड में 267 नए #COVID19 मामले, 244 रिकवरी और 5 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामलों की संख्या: 91,811
कुल सक्रिय मामले: 4,376
मृत्यु: 1,527 pic.twitter.com/5KeumesAUU— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2021
केरल में आज कोरोना के 4,600 नए मामले सामने आए, वहीं 4,668 लोग रिकवर हुए. राज्य में मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 65,278 है.
4,600 new COVID19 cases and 4,668 recoveries reported in #Kerala today.
Total active cases: 65,278
Total recovered cases: 7,07,244 pic.twitter.com/z1NPbAwivy— ANI (@ANI) January 3, 2021
मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यन्त दुखद है. मृतकों के परिवार जन को मेरी शोक संवेदनाएं! मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में आहत लोग शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन राहत और सहायता हेतु कार्यरत है.
मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यन्त दुखद है I मृतकों के परिवार जन को मेरी शोक संवेदनाएं !
मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में आहत लोग शीघ्र स्वस्थ हों I स्थानीय प्रशासन राहत और सहायता हेतु कार्यरत है I— President of India (@rashtrapatibhvn) January 3, 2021
दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है, वहीं दुनियाभर में अब तक 8.39 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 5.43 लाख नए मामले सामने आए थे, जबकि 9,421 नए संक्रमितों की मौत हो चुकी थी. इसी के साथ दुनियाभर में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर आठ करोड़ 39 लाख हो गई. अब तक कुल 18 लाख 27 हजार लोगों की जान जा चुकी है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है, पिछले 24 घंटों में 19 हजार नए मामले सामने आए थे. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, इटली, पोलांड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, फ्रांस, भारत में मौत के सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच शनिवार को अधिकतर भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच कुछ इलाकों में हो रही बारिश, तापमान गिरा. राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान बढ़कर सात डिग्री सेल्सियस हो गया. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने से लोगों को कड़ाके की ठंडी हैं.