#UPDATE Army sources: Three Army jawans are missing in the avalanche which hit their post in the Tangdhar area of Kupwara. Other jawans have been rescued by the security forces. #JammuAndKashmir https://t.co/TE7bSZqKIM— ANI (@ANI) December 3, 2019
Sources: Indian Army jawans hit by an avalanche in the Tangdhar region of the Kupwara district, search and rescue operations being carried out. Further details awaited.— ANI (@ANI) December 3, 2019
बॉम्बे हाईकोर्ट में मुकुंद गोविंदराव सेवलीकर, मुकुलिका श्रीकांत जावलकर, वीरेंद्रसिंह ज्ञानसिंह बिष्ट, देबद्वार भालचंद्र उग्रसेन, सुरेंद्र पंढरीनाथ तावड़े और नितिन रुद्रसेन बोरकर अतिरिक्त न्यायाधीशों नियुक्त किया गया है.
Mukund Govindrao Sewlikar, Virendrasingh Gyansingh Bisht, Debadwar Bhalchandra Ugrasen, Mukulika Shrikant Jawalkar, Surendra Pandharinath Tavade and Nitin Rudrasen Borkar, have been appointed as Additional Judges of Bombay High Court, in that order of seniority. pic.twitter.com/uOmv68flql— ANI (@ANI) December 3, 2019
Punjab Chief Minister's office: The state-wide facility will be available on DIAL 100, 112 and 181, through which the woman caller will be connected immediately to the Police Control Room (PCR). https://t.co/MKKEelECxg— ANI (@ANI) December 3, 2019
Home Department, Government of Uttar Pradesh: The Dept has written to the Director General of Police (DGP), DG Intelligence and ADG Security to investigate the matter immediately and report by tomorrow after a full assessment of the situation and to take measures as necessary. https://t.co/8NA12DUpOc— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2019
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर के बाद सूबे की पुलिस हरकत में आ गयी है. बताना चाहते है कि सूबे के लखनऊ स्थित राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी की खबर से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले नक्सली संगठन टीएसपीसी ने पत्र में लिखा है कि अगर 10 दिन के भीतर राज्यपाल राजभवन को छोड़कर नहीं जाएंगे तो राजभवन को उड़ा दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार देर रात 70 वर्षीय महिला के साथ नशे की हालत में उसके एक पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी राम किशन (27) को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है. पीड़िता पहले से ही बीमार है। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.(IANS इनपुट)
#Telangana: Shadnagar Court has posted for tomorrow, the hearing on the petition filed by police asking for 10-day police custody of the four accused in connection with the rape and murder of woman veterinarian.— ANI (@ANI) December 3, 2019
Supreme Court to pronounce its verdict on bail plea of former Finance Minister and Congress leader P Chidambaram (file pic), tomorrow, in INX Media money laundering case registered by the Enforcement Directorate (ED). pic.twitter.com/gMo9mLJ4Ar— ANI (@ANI) December 3, 2019
Pankaja Munde: I have been an honest worker of the party (BJP), I have worked for the party. And I am distressed at allegations against me. I will speak on December 12 now, wouldn't want to say more right now. pic.twitter.com/IkEFTxQsLi— ANI (@ANI) December 3, 2019
झारखंड में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से लगी हुई हैं. सोमवार को जहां कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे हुए थे. वहीं पार्टी की जीत के लिए आज पीएम मोदी झारखंड पहुंचेंगे. जहां वे सुबह 11बजे खूंटी में अपनी एक रैली को संबोधित करेंगे. अपने इस रैली को खत्म कर वे दूसरी रैली के लिए जमशेदपुर रवाना हो जाएंगे. जहां पर वे लोगों को संबोधित करेंगे. जिनके बारे में कहा जा रहा हैं कि पीएम मोदी अपनी दूसरी रैली को खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव हो रहा हैं. पहले चरण के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं. वहीं दूसरे चरण के लिए 7 दिसंबर को, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को और पांचवें एवं अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर का को लेकर बड़ी खबर है. चांद की सतह पर इस साल सितंबर में दुर्घटनाग्रस्त हुए चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ढूंढ निकाला है. इसको लेकर मंगलवार सुबह नासा ने अपने लूनर रेकॉन्सेन्स ऑर्बिटर (एलआरओ) द्वारा ली गई एक तस्वीर जारी किया है, जिसमें विक्रम लैंडर से प्रभावित जगह नजर आ रही है.