कोहिमा, 6 दिसंबर : नगालैंड में शनिवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,340 हो गई है. हालांकि, इस दौरान कोई और मरीज संक्रमणमुक्त नहीं हुआ. इससे एक दिन पहले रिकॉर्ड संख्या में मरीज स्वस्थ हुए थे.
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉक्टर डेनिस हांगसिंग ने कहा कि कुल नए मामलों में से 34 मामले कोहिमा और एक नया मामला किफिर जिले में सामने आया है.
यह भी पढ़ें : देश की खबरें | नागालैंड में कोविड-19 के 230 नए मामले, कुल मामले 3,000 के पार
विभाग के अनुसार शनिवार को कोई भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ और यहां स्वस्थ होने की दर घटकर 93.9 प्रतिशत हो गई. इससे पहले शुक्रवार को स्वस्थ होने की दर 94.14 प्रतिशत थी. हांगसिंग ने बताया कि संक्रमण से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है और मृतकों की कुल संख्या अब भी 68 है.उन्होंने बताया कि नगालैंड में अभी 511 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10,649 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. वहीं, 112 मरीज अन्य राज्यों में जा चुके हैं.