बिहार पुलिस अब महिला अपराध के प्रति गंभीर और संजीदा प्रयास में जुटी है. पुलिस मुख्यालय अब महिलाओं के शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना की सीमाओं को समाप्त करने पर विचार कर रही है, जिससे महिला किसी भी थानों में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगी (इनपुट आईएएनएस)
सरकार ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के. यादव की सेवा अवधि एक साल बढ़ाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंगलवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन यादव को सेवा अवधि 1 जनवरी, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सेवा विस्तार का तोहफा ठीक इसी दिन दिया गया है, जिस दिन यात्री रेल गाड़ियों के किराये में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. (इनपुट आईएएनएस)
हॉन्ग कॉन्ग में नए साल का जश्न, विक्टोरिया हार्बर में आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ जश्न का माहौल
#WATCH: Hong Kong rings in the New Year; celebrations at Victoria Harbour. pic.twitter.com/aEwHGiTOy9— ANI (@ANI) December 31, 2019
दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में आज एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. इमारत में फंसे सभी 8 लोगों को बचाया गया.
Delhi: An under-construction building collapsed in Trilokpuri area, today. All 8 persons who were trapped have been rescued. pic.twitter.com/9w9x2B4HSZ— ANI (@ANI) December 31, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देश के नागरिकों शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि ‘नववर्ष और नये दशक की सुबह एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने का एक अवसर है जो शांतिपूर्ण और करुणामयी हो.’’ (इनपुट भाषा)
मुंबई: नए साल की पूर्व संध्या पर CST रेलवे स्टेशन को सजाया गया.
Mumbai: Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) railway station lit up on #NewYearsEve pic.twitter.com/iUQuuE8iNt— ANI (@ANI) December 31, 2019
मुंबई के वडाला में 11 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 36 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354 और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Mumbai: A 36-year-old man has been arrested for allegedly sexually harassing a 11-year-old girl in Wadala. Case registered under section 354 of Indian Penal Code (IPC) and Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act. #Maharashtra— ANI (@ANI) December 31, 2019
रेल विभाग के एक बड़ा फैसला लेते हुए मेल एक्सप्रेस का किराया बढ़ा दिया है.
Ministry of Railways revises the basic passenger fare as per revised passenger fare table published by Indian Railway Conference Association (IRCA), effective from January 1, 2020. pic.twitter.com/SFlDt0bIv1— ANI (@ANI) December 31, 2019
उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के लिए मंगलवार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार इस संस्था पर प्रतिबंध लगाएगी. (आईएएनएस)
कश्मीर को विशेष दर्ज मिलने के बाद लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राज्य में एसएमएस की सेवा बंद कर दी गई थी. जो अब इस सर्विस को 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से शुरू कर दी जायेगी.
Jammu and Kashmir Principal Secretary Rohit Kansal: SMS services to be restored from midnight, December 31 in Kashmir valley. (File pic) pic.twitter.com/GBdhJUFx05— ANI (@ANI) December 31, 2019
उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड से कांप रहा है. पहाड़ से लेकर मैदान तक शीत लहर का कहर जारी है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अधिकतम 13 डिग्री तक पहुंच सकता है. खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ा है. अब तक 40 उड़ानें रद्द हुई हैं और 21 को डायवर्ट किया गया, जबकि 450 उड़ानों में देरी है. वहीं, 34 ट्रेनें देरी से चल रही है.
मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों के लिए ठंड और बारिश का अलर्ट जारी किया है. विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर तक रहेगी. वहीं, पंजाब के 18 जिलों में ठंड का रेड अलर्ट है. 2-3 जनवरी को बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
IMD: Shallow to moderate fog observed over Delhi-NCR. Very dense fog in many pockets over East UP; Dense fog in many pockets over Bihar; Moderate to dense fog in many pockets over Punjab, Chandigarh, West Rajasthan; in isolated pockets over Haryana, West UP and northwest MP. pic.twitter.com/ErnSxFEOog
— ANI (@ANI) December 31, 2019
वहीं नागरिकता संशोधन कानून पर हो रही सियासी लड़ाई अब ‘भगवा’ रंग पर पहुंच गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भगवा रंग के बहाने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. जिस पर सीएम योगी ने भी प्रियंका को जवाब दिया. इन सब के बीच आधी रात को प्रियंका गांधी ने शक्ति की साधना का एक मंत्र ट्वीट किया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) नियुक्त किया गया है. जनरल बिपिन रावत आज थलसेना प्रमुख के पद से रिटायर हो रहे हैं. लेकिन उससे पहले ही सरकार ने उन्हें सीडीएस बना दिया है. बता दें कि देर शाम रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा की. जनरल बिपिन रावत सरकार के अगले आदेश तक इसपद पर बने रहेंगे.