मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में कार हादसे में चार की मौत, चार घायल: 31 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

31 Aug, 23:42 (IST)

मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में एक तेज रफ़्तार से जा रही कार ने कई लोगों को रौंद दिया है. हादसे में अब तक चार लोगों की मौत और चार घायल बताये जा रहे हैं.

31 Aug, 22:51 (IST)

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखा,  उन्होंने  "प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश का सच्चा मित्र बताया

31 Aug, 22:10 (IST)

प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रियंका गांधी ने दुःख जताया है. उन्होंने कहा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी का निधन पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, वो पूरे कांग्रेस परिवार का मार्गदर्शन करने वाले अभिभावक एवं एक कुशल राजनेता थे.

31 Aug, 21:50 (IST)

सोमवार को राजस्थान में कोरोना के 1466 नए केस दर्ज किए गए, इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई.  राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर  81,693 हो गई है. इसमें से सक्रिय मरीजों की संख्या 13,825 है.

31 Aug, 21:26 (IST)

कोरोान के गोवा में सोमवार को 414 नए मामले मरीज पाए गए. जिसके बाद गोवा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,418 हो गई है.

31 Aug, 20:54 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया किया है.

31 Aug, 19:50 (IST)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दुख जताया है.

31 Aug, 19:48 (IST)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.

31 Aug, 19:48 (IST)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.

31 Aug, 19:43 (IST)

प्रणव मुखर्जी के निधन पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुःख जताया है. उन्होंने कहा कहा-प्रणब दा से मेरे पुराने संबंध थे, उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

Read more


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार कोविड-19 (COVID-19) के पांच लाख मरीज पिछले आठ दिनों में ठीक हुए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है. बता दें कि देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 35 लाख 42 हजार 7 सौ 34 है. इनमें से 27 लाख 13 हजार 9 सौ 34 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 63 हजार 4 सौ 98 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 7 लाख 65 हजार 3 सौ 2 है.

वहीं पिछले दो दिनों से जारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा होने के बाद महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के कुछ जिलों और नागपुर के कई स्थानों से 18 हजार से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

उन्होंने कहा कि नागपुर के अलावा पूर्वी विदर्भ के गडचिरोली, चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया जिले में शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हुई. नागपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय ने कहा कि रविवार शाम तक पांच जिलों के 148 प्रभावित गांवों के 18 हजार 2 सौ 61 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

प्रभावित लोगों के लिए 83 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. राज्य सरकार के मंत्री नितिन राउत ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने ट्वीट करके कहा कि वह पूर्वी विदर्भ में बाढ़ की स्थिति की करीबी निगरानी कर रहे हैं.

Share Now

\