मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में एक तेज रफ़्तार से जा रही कार ने कई लोगों को रौंद दिया है. हादसे में अब तक चार लोगों की मौत और चार घायल बताये जा रहे हैं.
#UPDATE: Four persons dead and four injured after a speeding car ran over them in Crawford market in Mumbai earlier today. Injured are being treated at a hospital. https://t.co/c7BV9UkTEL— ANI (@ANI) August 31, 2020
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखा, उन्होंने "प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश का सच्चा मित्र बताया
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखा, "प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश के सच्चे मित्र थे" pic.twitter.com/xkth1n32Ya— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020
प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रियंका गांधी ने दुःख जताया है. उन्होंने कहा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी का निधन पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, वो पूरे कांग्रेस परिवार का मार्गदर्शन करने वाले अभिभावक एवं एक कुशल राजनेता थे.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी का निधन पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। प्रणब दा पूरे कांग्रेस परिवार का मार्गदर्शन करने वाले अभिभावक एवं एक कुशल राजनेता थे। विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहने का साहस दे : प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस pic.twitter.com/4IckaGzEQM— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020
सोमवार को राजस्थान में कोरोना के 1466 नए केस दर्ज किए गए, इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,693 हो गई है. इसमें से सक्रिय मरीजों की संख्या 13,825 है.
1466 new #COVID19 positive cases and 13 deaths reported in Rajasthan. Total number of cases now at 81693 including 13825 active cases,65619 discharges and 1056 deaths: State Health Department pic.twitter.com/W7ZU6TDzO4— ANI (@ANI) August 31, 2020
कोरोान के गोवा में सोमवार को 414 नए मामले मरीज पाए गए. जिसके बाद गोवा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,418 हो गई है.
With 414 new #COVID19 positive cases detected today, Goa's total case tally rises to 17,418 including 3,649 active cases, 13,577 recovered cases and 192 deaths: State Health Department pic.twitter.com/XBkGBEi87L— ANI (@ANI) August 31, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया किया है.
Congress interim President Sonia Gandhi expresses her condolences to Sharmistha Mukherjee on the passing away of her father, Former President of India, Pranab Mukherjee. pic.twitter.com/zMUz11TNff— ANI (@ANI) August 31, 2020
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दुख जताया है.
I express my grief at the passing away of our former president #PranabMukherjee. He was a very astute politician and a very knowledgable person. He always kept his professional life separate from the personal. He was an experienced administrator: Om Birla, Lok Sabha Speaker pic.twitter.com/R2RKRQ1x46— ANI (@ANI) August 31, 2020
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
Govt announces 7-day state mourning on demise of former president Pranab Mukherjee— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2020
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
Govt announces 7-day state mourning on demise of former president Pranab Mukherjee— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2020
प्रणव मुखर्जी के निधन पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुःख जताया है. उन्होंने कहा कहा-प्रणब दा से मेरे पुराने संबंध थे, उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
प्रणब दा से मेरे पुराने संबंध थे, जब मैं नौजवान था और फुल टाइम राजनीति में भी नहीं आया था, तब से उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया है। 1979 में उन्होंने मुझे चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं : कमलनाथ, म.प्र. पूर्व CM pic.twitter.com/9CUeXu8T0S— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार कोविड-19 (COVID-19) के पांच लाख मरीज पिछले आठ दिनों में ठीक हुए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है. बता दें कि देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 35 लाख 42 हजार 7 सौ 34 है. इनमें से 27 लाख 13 हजार 9 सौ 34 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 63 हजार 4 सौ 98 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 7 लाख 65 हजार 3 सौ 2 है.
वहीं पिछले दो दिनों से जारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा होने के बाद महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के कुछ जिलों और नागपुर के कई स्थानों से 18 हजार से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उन्होंने कहा कि नागपुर के अलावा पूर्वी विदर्भ के गडचिरोली, चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया जिले में शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हुई. नागपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय ने कहा कि रविवार शाम तक पांच जिलों के 148 प्रभावित गांवों के 18 हजार 2 सौ 61 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
प्रभावित लोगों के लिए 83 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. राज्य सरकार के मंत्री नितिन राउत ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने ट्वीट करके कहा कि वह पूर्वी विदर्भ में बाढ़ की स्थिति की करीबी निगरानी कर रहे हैं.