31 Jul, 23:44 (IST)

अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा की मौत की खबर सामने आ रही है. अमेरिकी खुफिया विभाग ने यह दावा किया है. बताना चाहते है कि 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद हमजा ने अलकायदा की गद्दी संभाल ली थी

31 Jul, 23:31 (IST)

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिटफंड (संशोधन) विधेयक 2019 को संसद में पेश करने के लिए बुधवार को मंजूरी दी. इस विधेयक का मकसद पंजीकृत चिटफंड उद्योग के अनुपालन संबंधी बोझ को कम करना और इस क्षेत्र को सरल बनाना है.इस विधेयक से चिटफंड योजनाओं में पारदर्शिता लाने और ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी.

31 Jul, 22:56 (IST)

31 Jul, 22:04 (IST)

सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को 103वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम-2019 को संविधान पीठ को सौंपने की एक याचिका के संदर्भ में फैसला सुरक्षित रखा. यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 फीसदी आरक्षण प्रदान करता है। न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने पक्षकारों को सुनने के बाद इस आदेश को सुरक्षित रखा कि मामले को संविधान पीठ को भेजा जाना है या नहीं.महान्यायवादी के. के. वेणुगोपाल ने कहा कि 10 फीसदी आरक्षण ने संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन नहीं किया है.

31 Jul, 22:02 (IST)

बिहार के 13 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 88 लाख 46 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. राज्य में बिहार की नदियों में जलस्तर अब घटने लगा है, परंतु अभी भी कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच, बाढ़ से हुई क्षति का आकलन प्रारंभ कर दिया गया है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बिहार के 13 जिले शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार में अबतक 130 लोगों की मौत हुई है, जबकि 88़ 46 लाख आबादी प्रभावित हो चुकी है.बिहार में बाढ़ से मरनेवाले 130 लोगों में सबसे अधिक सीतामढ़ी के 37, मधुबनी के 30 और दरभंगा के 14 लोग शामिल हैं.

31 Jul, 22:01 (IST)

अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा द्वारा फिल्म निर्माता करण जौहर की पार्टी 'सैटर्डे नाइट वाइब्स' में कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी पर नशे का आरोप लगाते हुए किए गए ट्वीट के बाद अब ट्विटर पर जंग छिड़ चुकी है. सिरसा ने बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ आवाज बुलंद की है और वह अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। जौहर ने हाल ही में पार्टी का एक वीडियो साझा किया था जिसमें दीपिका, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर और शाहिद सहित शीर्ष सितारों ने भाग लिया. इस वीडियो का हवाला देते हुए सिरसा का कहना है कि इसमें शामिल सेलिब्रेटी ड्रग्स के नशे में थे.

31 Jul, 21:29 (IST)

31 Jul, 21:28 (IST)

31 Jul, 21:06 (IST)

कांग्रेस ने नबाम तुकी को अरुणाचल प्रदेश पीसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया.

Load More

पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिल गया है. सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता थे. करीब दो सौ लोगों का दल मेंगलुरु के पास नेत्रावती नदी में उनकी तलाश कर रहा था. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा कि, "हमें आज सुबह ही शव मिला है. इसे पहचानने के लिए हमने पहले ही परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया है. हम शरीर को वेनलॉक अस्पताल में स्थानांतरित कर रहे हैं. हम आगे की जांच जारी रखेंगे."

वहीं पाकिस्तान के राजौरी में रात को लगभग 12:30 बजे नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा यानि की एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बस्तर में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान बुधवार सुबह आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें जवान घायल हो गया था. इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुभाषिश चक्रवर्ती ने 'राज्य की गंभीर जल संकट से जूझने' के लिए राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के इलाके में भूस्खलन के बाद नए ट्रैक पर वैष्णो देवी यात्रा को निलंबित कर दिया गया है. यात्रा को पारंपरिक ट्रैक की ओर मोड़ दिया गया है. खराब मौसम की वजह से कटरा-सांझीछत सेक्टर पर हेलीकाप्टर सेवाएं निलंबित हैं.

 मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को मौसम में नमी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. सुबह यहां 28 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. इस कारण उमसभरी गर्मी का दौर शुरू हो गया है. बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं.

राजस्थान में पिछले तीन-चार दिन से चल रहा तेज बारिश का दौर अब धीमा पड़ गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.