अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा की मौत की खबर सामने आ रही है. अमेरिकी खुफिया विभाग ने यह दावा किया है. बताना चाहते है कि 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद हमजा ने अलकायदा की गद्दी संभाल ली थी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिटफंड (संशोधन) विधेयक 2019 को संसद में पेश करने के लिए बुधवार को मंजूरी दी. इस विधेयक का मकसद पंजीकृत चिटफंड उद्योग के अनुपालन संबंधी बोझ को कम करना और इस क्षेत्र को सरल बनाना है.इस विधेयक से चिटफंड योजनाओं में पारदर्शिता लाने और ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी.
Azam Khan on search operation at Jauhar Univ in Rampur: Women professors were heckled&abused,they took an unmarried girl in their vehicle&kept her with them till 2 am,aren't they ashamed?Those who killed daughter of Unnao,those who are saving rapists,will they save our daughters? pic.twitter.com/yF9G2RJhkA— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2019
Rajya Sabha passes the Motor Vehicles (Amendment) Bill, 2019. pic.twitter.com/3jJnX9HOX5— ANI (@ANI) July 31, 2019
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को 103वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम-2019 को संविधान पीठ को सौंपने की एक याचिका के संदर्भ में फैसला सुरक्षित रखा. यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 फीसदी आरक्षण प्रदान करता है। न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने पक्षकारों को सुनने के बाद इस आदेश को सुरक्षित रखा कि मामले को संविधान पीठ को भेजा जाना है या नहीं.महान्यायवादी के. के. वेणुगोपाल ने कहा कि 10 फीसदी आरक्षण ने संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन नहीं किया है.
बिहार के 13 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 88 लाख 46 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. राज्य में बिहार की नदियों में जलस्तर अब घटने लगा है, परंतु अभी भी कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच, बाढ़ से हुई क्षति का आकलन प्रारंभ कर दिया गया है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बिहार के 13 जिले शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार में अबतक 130 लोगों की मौत हुई है, जबकि 88़ 46 लाख आबादी प्रभावित हो चुकी है.बिहार में बाढ़ से मरनेवाले 130 लोगों में सबसे अधिक सीतामढ़ी के 37, मधुबनी के 30 और दरभंगा के 14 लोग शामिल हैं.
अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा द्वारा फिल्म निर्माता करण जौहर की पार्टी 'सैटर्डे नाइट वाइब्स' में कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी पर नशे का आरोप लगाते हुए किए गए ट्वीट के बाद अब ट्विटर पर जंग छिड़ चुकी है. सिरसा ने बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ आवाज बुलंद की है और वह अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। जौहर ने हाल ही में पार्टी का एक वीडियो साझा किया था जिसमें दीपिका, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर और शाहिद सहित शीर्ष सितारों ने भाग लिया. इस वीडियो का हवाला देते हुए सिरसा का कहना है कि इसमें शामिल सेलिब्रेटी ड्रग्स के नशे में थे.
Tamil Nadu: 526 teeth were removed from the lower jaw of a 7-year-old boy at a hospital in Chennai. Dr Senthilnathan says, "A 4x3 cm tumour was removed from the lower right side of his jaw, after that, we came to know that 526 teeth were present there." pic.twitter.com/yBGohNBa7r— ANI (@ANI) July 31, 2019
Gujarat: Due to heavy rain and waterlogging, Principal District Judge orders all courts functioning at Headquarters of Vadodara District including Taluka courts to remain closed tomorrow.— ANI (@ANI) July 31, 2019
कांग्रेस ने नबाम तुकी को अरुणाचल प्रदेश पीसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया.
Congress appoints Nabam Tuki as PCC President, Arunachal Pradesh and Lombo Tayeng as Leader of Congress Legislature Party in Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/5M4Bnrzvmi— ANI (@ANI) July 31, 2019
पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिल गया है. सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता थे. करीब दो सौ लोगों का दल मेंगलुरु के पास नेत्रावती नदी में उनकी तलाश कर रहा था. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
Karnataka: Body of VG Siddhartha, founder of Café Coffee Day and son-in-law of former CM SM Krishna, has been found on the banks of Netravati River near Hoige Bazaar in Mangaluru pic.twitter.com/J1yDvK2COg
— ANI (@ANI) July 31, 2019
मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा कि, "हमें आज सुबह ही शव मिला है. इसे पहचानने के लिए हमने पहले ही परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया है. हम शरीर को वेनलॉक अस्पताल में स्थानांतरित कर रहे हैं. हम आगे की जांच जारी रखेंगे."
Mangaluru Police Commissioner Sandeep Patil: We found the body early morning today. It needs to be identified, we have already informed the family members. We are shifting the body to Wenlock Hospital. We will continue further investigation. #Karnataka pic.twitter.com/bViP94Mpit
— ANI (@ANI) July 31, 2019
वहीं पाकिस्तान के राजौरी में रात को लगभग 12:30 बजे नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा यानि की एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.
Rajouri: Pakistan violated ceasefire along the Line of Control (LoC) in Nowshera Sector around 12:30 am today. Indian Army retaliating effectively. (#Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/HaLhjLOFO0
— ANI (@ANI) July 31, 2019
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बस्तर में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान बुधवार सुबह आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें जवान घायल हो गया था. इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया.
Chhattisgarh: One Central Reserve Police Force (CRPF) personnel Roshan Kumar of 195 battalion lost his life in an IED (Improvised Explosive Device) blast near Bodli in Dantewada at around 06:15 am today.
— ANI (@ANI) July 31, 2019
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुभाषिश चक्रवर्ती ने 'राज्य की गंभीर जल संकट से जूझने' के लिए राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया.
Trinamool Congress MP Subhasish Chakraborty gives Zero Hour Notice in Rajya Sabha to raise 'Battling India’s severe water crisis'
— ANI (@ANI) July 31, 2019
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के इलाके में भूस्खलन के बाद नए ट्रैक पर वैष्णो देवी यात्रा को निलंबित कर दिया गया है. यात्रा को पारंपरिक ट्रैक की ओर मोड़ दिया गया है. खराब मौसम की वजह से कटरा-सांझीछत सेक्टर पर हेलीकाप्टर सेवाएं निलंबित हैं.
Jammu & Kashmir: Vaishno Devi Yatra on the new track has been suspended, following landslides in the area. Yatra has been diverted to the traditional track. Helicopter services on Katra-Sanjichhat sector remains suspended due to bad weather conditions.
— ANI (@ANI) July 31, 2019
मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को मौसम में नमी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. सुबह यहां 28 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. इस कारण उमसभरी गर्मी का दौर शुरू हो गया है. बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं.
राजस्थान में पिछले तीन-चार दिन से चल रहा तेज बारिश का दौर अब धीमा पड़ गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.