तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या के बाद देशभर में गम का माहोल फैला हुआ है. दिल को दहला देने वाली इस घटना के बाद लोग अपना खुलकर विरोध जाहिर कर रहे हैं और आरोपी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा देनें की मांग कर रहे हैं. इस कड़ी में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों और अन्य लोगों ने कैंडल मार्च निकालते हुए अपना विरोध प्रकट किया है.
West Bengal: BJP Mahila Morcha members and others take part in candle march in Siliguri, to protest against the rape & murder of the woman veterinary doctor in Ranga Reddy (Telangana). pic.twitter.com/sKKxObbcj8— ANI (@ANI) November 30, 2019
तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या के बाद देश में चारो तरफ इस रूह को कपकपा देने वाली घटना को लेकर रोष व्याप्त है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर विरोध मार्च निकाला.
Delhi: Youth Congress workers hold a protest march at Jantar Mantar, against the rape & murder of the woman veterinary doctor in Ranga Reddy (Telangana). pic.twitter.com/IFzFREWgIF— ANI (@ANI) November 30, 2019
बेंगलुरू पुलिस ने शनिवार को नशीली दवाओं का अवैध धंधा करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों को सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में डार्क वेब के माध्यम से काम करते थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी से आज मुलाकात की है.
Delhi: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath met Prime Minister Narendra Modi, today. pic.twitter.com/dRBPpeZRKg— ANI (@ANI) November 30, 2019
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुआ है. जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं.
Maharashtra: Two naxals including a woman killed in an encounter between naxals and C-60 commandos of police, in Gadchiroli, earlier today.— ANI (@ANI) November 30, 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को शाम पांच बजे तक 64.12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. ये आंकड़े चुनाव आयोग के हैं. हालांकि अंतिम तौर पर गणना होने के बाद इन आंकड़ों में कुछ परिवर्तन भी संभव है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. सबसे ज्यादा 71.47 प्रतिशत मतदान लोहरदगा विधानसभा सीट पर हुआ.(इनपुट आईएएनएस)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रा की हत्या की घटना को लेकर पत्र लिखा है. उनका कहना है कि प्रदेश की तमाम बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए इस मामले में सख्त कार्रवाई बहुत जरूरी है.
Congress General Secretary for UP (East) Priyanka Gandhi Vadra writes a letter to Chief Minister Yogi Adityanath, asking him to take cognizance of the case and order an inquiry into the murder of a school girl in September this year in Mainpuri. pic.twitter.com/P8YgoWLnmp— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रा की हत्या की घटना को लेकर पत्र लिखा है. उनका कहना है कि प्रदेश की तमाम बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए इस मामले में सख्त कार्रवाई बहुत जरूरी है.
Congress General Secretary for UP (East) Priyanka Gandhi Vadra writes a letter to Chief Minister Yogi Adityanath, asking him to take cognizance of the case and order an inquiry into the murder of a school girl in September this year in Mainpuri. pic.twitter.com/P8YgoWLnmp— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2019
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास किया. गौरतलब है कि विपक्षी विधायकों ने पहले विरोध में वॉकआउट किया था.
Maharashtra: Chief Minister Uddhav Thackeray led #MahaVikasAghadi Government passes floor test in assembly. Opposition MLAs had staged walkout in protest earlier pic.twitter.com/T2Blc3pnae— ANI (@ANI) November 30, 2019
मुंबई: बीजेपी के आरोप के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा हुआ कि विशेष सत्र नियमानुसार नहीं बुलाया गया.
Mumbai: Uproar in Maharashtra assembly after BJP alleges that the special session was not convened as per rules pic.twitter.com/3bdlWEgD6R— ANI (@ANI) November 30, 2019
झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. यहां दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों के होने के कारण मतदान का समय 3 बजे तक रखने का फैसला लिया है. यहां नक्सल प्रभावित 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सबसे अधिक 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं आज उद्धव ठाकरे सरकार का पहला इम्तिहान होगा. आपको बता दें कि आज यानी शनिवार को महाराष्ट्र की विधानसभा में दोपहर दो बजे शक्ति परीक्षण होना है. शिवसेना का दावा है कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है और सदन में वो आसानी से बहुमत साबित कर देगी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नई सरकार के पास 3 दिसंबर तक अपना बहुमत सिद्ध करने का समय है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दरिंदगी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि ऐसा ही एक और केस सामने आ गया. शमशाबाद में एक और महिला का जला हुआ शव मिला है. यह वही इलाका है जहां कुछ घंटे पहले ही एक महिला डॉक्टर का रेप के बाद जला हुआ शव मिला था. एक और जली हुई लाश मिलने के बारे में साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने कहा कि शमशाबाद के बाहरी इलाके में शव मिला है. शव को सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा है और मामला दर्ज किया जा रहा है.