30 Jun, 20:54 (IST)

IND vs ENG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में आज टीम इंडिया का मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड के साथ चल रहा है. इंग्लैंड की टीम ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है.

30 Jun, 18:59 (IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने विशाखापट्टनम के पूर्वी नौसेना कमान (ENC) हेडक्वार्टर में रविवार को कहा कि मेरा मानना है कि भारतीय नौसेना (Indian Navy) हमारी 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' (Act East Policy) में सबसे महत्वपूर्ण घटक के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी चीन (China) हमेशा गतिविधियां करता है. मुझे लगता है कि हमें समुद्री क्षेत्र (Maritime Domain) में अपनी जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. मुझे विश्वास है कि भारतीय नौसेना मजबूत होती रहेगी. राजनाथ सिंह ने इस दौरान विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना के आईएनएस शिवालिक (INS Shivalik) और भारतीय नौसेना पनडुब्बी सिंधुकीर्ति (Submarine Sindhukirti) का दौरा किया.

30 Jun, 18:13 (IST)

नई दिल्ली: मॉब लिंचिंग को लेकर देश में घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इन्हीं घटनाओं को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) लगातर मोदी सरकार (Modi Government ) पर हमला कर रहे हैं. इस घटना को लेकर ही ओवैसी ने आरएसएस (RSS) पर हमला किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि जय श्रीराम और वंदे मातरम के नाम पर लोगों को पीटा जा रहा है. जो अब ये घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं.

30 Jun, 15:59 (IST)

महाराष्ट्र: ठाणे में श्री सारिका सोसायटी की पहली मंजिल पर एक कार्यालय में आग लग गई. दो फायर टेंडर मौके पर मौजूद.

30 Jun, 15:50 (IST)

मुंबई: दादर में भारी बारिश के कारण एक कार पर पेड़ गिर गया, कार क्षतिग्रस्त होने हो गई है.

30 Jun, 15:34 (IST)

ICC क्रिकेट वर्ल्डकप: इंग्लैंड ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी

30 Jun, 12:47 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच डिमाइलेटाइज्ड जोन में मुलाकात की.

30 Jun, 12:45 (IST)

उत्तरी कोरिया पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

30 Jun, 11:21 (IST)

दूसरे कार्यकाल में पहली बार मन की बात कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

30 Jun, 10:23 (IST)

दिल्ली: शाहदरा में LPG सिलेंडर ब्लास्ट में चार घायल हुए, दो फायर टेंडर मौके पर पहुंची. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

Load More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर 11 बजे 'मन की बात' करेंगे. यह कार्यक्रम करीब 4 महीने बाद होगा. दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली 'मन की बात' होगी. 24 फरवरी को मन की बात में उन्होंने मार्च और अप्रैल के लिए कार्यक्रम रोकने की घोषणा की थी. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि पीएम मोदी जापान के ओसाका में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद शनिवार को स्वदेश लौटे हैं.

वहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां द्वारा मंगलसूत्र पहनने और सिंदू लगाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. फतवा देवबंद के धर्मगुरुओं द्वारा जारी किया गया है. उनका कहना है कि मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हुए नुसरत जहां ने कहा कि मैं एक समावेशी भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं. जो कि जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं से परे है. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं. मैं अभी भी एक मुसलमान हूं. किसी को भी इस बात पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि मुझे क्या पहनना चाहिए?

हालांकि आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2019 में शनिवार को पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में के बाद मैदान पर हैरान कर देने वाला नजारा दिखा. आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया. इसके दोनों टीमों के समर्थक पिच तक पहुंच गए और आपस में भिड़ गए.