01 May, 00:28 (IST)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार को तत्काल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए.

30 Apr, 22:56 (IST)

रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन कोरोना वायरस से हुए संक्रमित.

30 Apr, 22:08 (IST)

मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में एक नाबालिग की मौत हो गई. वहीं पाकिस्तानी के इस नापाक हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

30 Apr, 21:54 (IST)

महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 रिक्त सीटों के चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बैठक कल होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे.

30 Apr, 20:45 (IST)

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 583 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 27 लोगों की मौत हुई है. राज्य में इन नए मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10498 हो गई है.

30 Apr, 20:37 (IST)

पाकिस्तान ने आज शाम सात बजे पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया.

30 Apr, 19:45 (IST)

बिहार में आज कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 422 हो गई है: बिहार के प्रमुख सचिव-स्वास्थ्य

30 Apr, 19:15 (IST)

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महान पूर्व फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी के निधन पर दुख जताया है.

30 Apr, 17:58 (IST)

भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी चुन्नी गोस्वामी का गुरुवार यानि आज कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया.

30 Apr, 17:49 (IST)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से मरने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं, नागरिक कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के लिए 30 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है: राज्य मुख्यमंत्री कार्यालय

Load More

नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) ने जिस कदर कोहराम मचाया है उससे इतना तो साफ है कि इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना को लेकर भारत सहित लगभग सभी देशों में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है.  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की मानें तो देश में कोविड-19 के कुल 31 हजार 787 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में कोरोना के  22 हजार 928 मरीज एक्टिव हैं.

बता दें कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. महाराष्ट्र में कोरोना के 9318 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 400 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1388 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं. दुसरे पायदान पर गुजरात है जहां कोरोना के 3774 मामले हैं. तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली का नंबर आता है जहां कोविड-19 के 3314 मामले हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं अमेरिका में कोरोना का सबसे अधिक कहर देखने को मिल रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे के भीतर 2502 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में 10 लाख 38 हजार 45 लोग हैं. जबकि देश में कोविड-19 की चपेट में आने से 60,853 लोगों की मौत हुई है.