01 May, 00:10 (IST)

नई दिल्ली. शिमला (Shimla) में 19 वर्षीय लड़की से चलती कार में बलात्कार मामले की जांच के लिए एक आठ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. एसीएस गृह मनोज कुमार ने इस आदेश को जारी किया है. इसके मुताबिक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर प्रभा राजीव मामले की जांच करेंगे. इसके साथ ही मामले में लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में लापरवाही बरतने वाले और जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान करने की बात भी कही गई है. न्यायिक जांच की रिपोर्ट सरकार को 24 घंटे के भीतर सौंपने को कहा गया है.

30 Apr, 22:22 (IST)

नई दिल्ली. आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने क्लीन चिट दे दी है. महाराष्ट्र के वर्धा में राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के मामले में चुनाव आयोग ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि पीएम (PM Modi) ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया. चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सौंपे गए जवाब पर संतुष्टि जताई है और कहा है कि पीएम द्वारा 1 अप्रैल को महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा (Wardha) में दिया गया भाषण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं था. बता दें कि कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने आयोग से शिकायत की थी.

30 Apr, 21:41 (IST)

30 Apr, 22:22 (IST)

नई दिल्ली. आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने क्लीन चिट दे दी है. महाराष्ट्र के वर्धा में राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के मामले में चुनाव आयोग ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि पीएम (PM Modi) ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया. चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सौंपे गए जवाब पर संतुष्टि जताई है और कहा है कि पीएम द्वारा 1 अप्रैल को महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा (Wardha) में दिया गया भाषण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं था. बता दें कि कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने आयोग से शिकायत की थी.

30 Apr, 21:28 (IST)

नई दिल्ली. चुनाव आयोग (Election Commission) ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) पर दूसरी बार अनुशासन का डंडा चलाया है. आयोग (Election Commission) ने आजम खान (Azam Khan) को एक बार फिर से 2 दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है. चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आजम खान (Azam Khan) को बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले चुनाव प्रचार के लिए 48 घंटे के लिए रोक दिया है. इससे पहले उन पर 3 दिन के लिए रोक लगी थी.

30 Apr, 20:52 (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कश्मीर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान (Imran Khan) को कश्मीर (Kashmir) का मुद्दा हल करने के लिए और कदम उठाने चाहिए. अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि कश्मीर (Kashmir) कश्मीरियों का है, इसमें भारतीयों और पाकिस्तानियों की बात कहां से आ जाती है. कश्मीर को लेकर ये पहला तथ्य है कि कश्मीर, कश्मीरियों का है. ये बातें उन्होंने अपनी आत्मकथा में कही है, हालांकि उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि एक पीएम के बारे में बयानबाजी करना तो आसान काम होता है, लेकिन उसकी तरह काम करना कठिन होता है.

30 Apr, 21:28 (IST)

नई दिल्ली. चुनाव आयोग (Election Commission) ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) पर दूसरी बार अनुशासन का डंडा चलाया है. आयोग (Election Commission) ने आजम खान (Azam Khan) को एक बार फिर से 2 दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है. चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आजम खान (Azam Khan) को बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले चुनाव प्रचार के लिए 48 घंटे के लिए रोक दिया है. इससे पहले उन पर 3 दिन के लिए रोक लगी थी.

30 Apr, 20:52 (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कश्मीर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान (Imran Khan) को कश्मीर (Kashmir) का मुद्दा हल करने के लिए और कदम उठाने चाहिए. अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि कश्मीर (Kashmir) कश्मीरियों का है, इसमें भारतीयों और पाकिस्तानियों की बात कहां से आ जाती है. कश्मीर को लेकर ये पहला तथ्य है कि कश्मीर, कश्मीरियों का है. ये बातें उन्होंने अपनी आत्मकथा में कही है, हालांकि उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि एक पीएम के बारे में बयानबाजी करना तो आसान काम होता है, लेकिन उसकी तरह काम करना कठिन होता है.

30 Apr, 19:59 (IST)

बेंगलुरू. राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। प्लेऑफ में बने रहने के लिए राजस्थान को इस मैच में जीत की सख्त दरकार है। बेंगलोर के हालांकि प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए है। किसी भी तरह का किंतु-परंतु उसे अंतिम-4 में नहीं पहुंचा सकता।

30 Apr, 19:33 (IST)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है. इसी चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बड़ा हमला बोला है. मंगलवार को राहुल (Rahul Gandhi) ने शास्त्री भवन में आग लगने की खबर को शेयर करते आरोप लगाया कि वह आग मोदी के कहने पर लगाई गई है. दूसरी तरफ अग्निशमन अधिकारी आर मीणा ने बताया, 'कूलर और बिजली के तारों के अपशिष्ट पदार्थ में शीर्ष तल पर आग लग गई. आग के पीछे के कारण का पता नहीं चला है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की कम से कम 5-6 गाड़ियां हैं. हालांकि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया.

30 Apr, 19:27 (IST)

ओडिशा के भद्रक जिले में ‘‘चुनाव खत्म होने के बाद की दावत’’ में कथित तौर पर नकली शराब पीने से मंगलवार को कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य बीमार पड़ गए. यह घटना राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म होने के बाद सोमवार देर रात की है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पीड़ितों ने राज्य में सोमवार को मतदान से पहले राजनीतिक दलों द्वारा दिए पैसों से शराब खरीदी थी। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

breaking-news-live-in-hindi-199405.html">
30 Apr, 19:59 (IST)

बेंगलुरू. राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। प्लेऑफ में बने रहने के लिए राजस्थान को इस मैच में जीत की सख्त दरकार है। बेंगलोर के हालांकि प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए है। किसी भी तरह का किंतु-परंतु उसे अंतिम-4 में नहीं पहुंचा सकता।