आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया गया. जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर से शुरू होगा. थलसेना प्रमुख बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. थलसेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने बिपिन रावत की जगह लेंगे.
Gen Bipin Rawat appointed as the first Chief of Defence Staff
Read @ANI Story | https://t.co/yZv04XeTLD pic.twitter.com/pnQJXB1L0p— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2019
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने देश के नए थलसेना प्रमुख होंगे, वह मंगलवार को सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. नरवाने जनरल बिपिन रावत का स्थान लेंगे जो तीन वर्ष तक सेना प्रमुख रहने के बाद सोमवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किये गये. लेफ्टिनेंट नरवाने फिलहाल सेना उप प्रमुख हैं (इनपुट भाषा)
प्रधानमंत्री आवास के करीब शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इस आग पर अब काबू पा लिया गया है. यह आग लोक कल्याण मार्ग कॉम्पलेक्स स्थित एसपीजी के रिसेप्शन एरिया में लगी थी.
#UPDATE Delhi: The minor fire that broke out at Prime Minister's residence at 7 Lok Kalyan Marg, is under control now. pic.twitter.com/sARPlEud7k— ANI (@ANI) December 30, 2019
दिल्ली से खबर थी प्रधानमंत्री आवास में आग लग गई हैं. लेकिन पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि ये आग प्रधानमंत्री के आवासीय और कार्यालय के परिसर में नहीं लगी थी बल्कि लोक कल्याण मार्ग कॉम्पलेक्स स्थित एसपीजी के रिसेप्शन एरिया में लगी थी.
There was a minor fire at 9, Lok Kalyan Marg caused by a short circuit. This was not in PM’s residential or office area but in the SPG reception area of the LKM complex.
The fire is very much under control now.— PMO India (@PMOIndia) December 30, 2019
पीएम मोदी के आवास में आग लगने की खबर हैं. मीडिया के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार दमकल की 9 गाड़िया मौके पर है.
Delhi: Fire has been reported at Prime Minister's residence at 7, Lok Kalyan Marg around 7:25 pm today. Nine fire tenders have been rushed to the spot. As per sources, it is a minor fire. pic.twitter.com/wyerhwKAwv— ANI (@ANI) December 30, 2019
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद संभालने से पहले जनरल बिपिन रावत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात
Delhi: Chief of the Army Staff General Bipin Rawat, called on President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhavan, today. pic.twitter.com/DmZGZlJtqH— ANI (@ANI) December 30, 2019
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार शाम कहा कि एक-दो दिनों में विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विभागों का बंटवारा कल (मंगलवार) या परसों (बुधवार) तक कर दिया जाएगा.’ (भाषा)
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उन परिवारों की मदद करने को कहा, जो देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मारे गए या घायल हुए हैं.
Across India, many young men & women have been wounded & even killed while protesting against the CAA.
I urge our Congress party workers to meet the victim’s families & provide them all possible assistance.
On Saturday I met the families of 2 young martyrs in Assam. pic.twitter.com/V1zggCTK7c— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2019
उत्तर प्रदेश में सीएए और एनआरसी को लेकर हुए हिंसा के दौरान पुलिस की बर्बरता को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इस दौरान मामले की जांच को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल से मुलाकात की और प्रदेश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की बर्बरता की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/WUBOxcsCYA— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 30, 2019
राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत में कड़ाके की चपेट में है. दिल्ली में लगातार पारा लुढ़कने के चलते ठंड बढ़ती जा रही है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार की सुबह तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. ठंड के साथ-साथ राजधानी कोहरे का भी अटैक झेल रही है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी पूरी तरह से जीरो है, जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सडकों से लेकर रेल मार्ग और हवाई सेवा भी कोहरे के चलते बाधित है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उत्तर रेलवे क्षेत्र में विजिबिलिटी कम होने के कारण 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा हुआ है. कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ है.
महाराष्ट्र में शिवसेना एनसीपी-कांग्रेस और की अगुवाई में चल रही सरकार गठन के बाद आज कैबिनेट का विस्तार होना है. फिलहाल महाराष्ट्र सरकार में 6 कैबिनेट मंत्री हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में एनसीपी की दबदबा बढ़ सकता है. यह भी माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री पद की शपथ अजित पवार ले सकते हैं.