30 Dec, 23:37 (IST)

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया गया. जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर से शुरू होगा. थलसेना प्रमुख बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. थलसेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने बिपिन रावत की जगह लेंगे.

30 Dec, 23:32 (IST)

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये गए

30 Dec, 22:49 (IST)

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने देश के नए थलसेना प्रमुख होंगे, वह मंगलवार को सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. नरवाने जनरल बिपिन रावत का स्थान लेंगे जो तीन वर्ष तक सेना प्रमुख रहने के बाद सोमवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किये गये. लेफ्टिनेंट नरवाने फिलहाल सेना उप प्रमुख हैं (इनपुट भाषा)

30 Dec, 20:58 (IST)

प्रधानमंत्री आवास के करीब शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इस आग पर अब काबू पा लिया गया है. यह आग लोक कल्याण मार्ग कॉम्पलेक्स स्थित एसपीजी के रिसेप्शन एरिया में लगी थी.

30 Dec, 20:38 (IST)

दिल्ली से खबर थी प्रधानमंत्री आवास में आग लग गई हैं. लेकिन पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि ये आग प्रधानमंत्री के आवासीय और कार्यालय के परिसर में नहीं लगी थी बल्कि लोक कल्याण मार्ग कॉम्पलेक्स स्थित एसपीजी के रिसेप्शन एरिया में लगी थी.

30 Dec, 19:59 (IST)

पीएम मोदी के आवास में आग लगने की खबर हैं. मीडिया के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार दमकल की 9 गाड़िया मौके पर है.

30 Dec, 19:58 (IST)

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद संभालने से पहले जनरल बिपिन रावत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

30 Dec, 19:53 (IST)

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार शाम कहा कि एक-दो दिनों में विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विभागों का बंटवारा कल (मंगलवार) या परसों (बुधवार) तक कर दिया जाएगा.’ (भाषा)

30 Dec, 18:53 (IST)

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उन परिवारों की मदद करने को कहा, जो देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मारे गए या घायल हुए हैं.

30 Dec, 16:07 (IST)

उत्तर प्रदेश में सीएए और एनआरसी को लेकर हुए हिंसा के दौरान पुलिस की बर्बरता को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इस दौरान मामले की जांच को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

Load More

राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत में कड़ाके की चपेट में है. दिल्ली में लगातार पारा लुढ़कने के चलते ठंड बढ़ती जा रही है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार की सुबह तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. ठंड के साथ-साथ राजधानी कोहरे का भी अटैक झेल रही है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी पूरी तरह से जीरो है, जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सडकों से लेकर रेल मार्ग और हवाई सेवा भी कोहरे के चलते बाधित है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उत्तर रेलवे क्षेत्र में विजिबिलिटी कम होने के कारण 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा हुआ है. कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ है.

महाराष्ट्र में शिवसेना एनसीपी-कांग्रेस और की अगुवाई में चल रही सरकार गठन के बाद आज कैबिनेट का विस्तार होना है. फिलहाल महाराष्ट्र सरकार में 6 कैबिनेट मंत्री हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में एनसीपी की दबदबा बढ़ सकता है. यह भी माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री पद की शपथ अजित पवार ले सकते हैं.