VIDEO: राजस्थान के कीरतपुरा गांव में फिर एक बार बोरवेल में गिरी बच्ची, 3 साल की चेतना को बचाने के लिए शुरू है रेस्क्यू ऑपरेशन

पिछले दिनों दौसा में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था अब एक बार और इसी तरह का हादसा राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले के सरूण्ड थाना क्षेत्र में कीरतपुरा गांव में हुआ है.

Credit-(X ,@1stIndiaNews)

कोटपूतली, राजस्थान: पिछले दिनों दौसा में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था अब एक बार और इसी तरह का हादसा राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले के सरूण्ड थाना क्षेत्र में कीरतपुरा गांव में हुआ है. यहां पर एक तीन साल की बच्ची चेतना 150 फीट बोरवेल के गड्डे में जा गिरी है. बताया जा रहा है की बच्ची खेलते समय बोरवेल में जा गिरी.

प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं.बच्ची को पाइप के जरिये ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. रेस्क्यू टीम ने जेसीबी से बोरवेल के आसपास खुदाई शुरू कर दी है. कितनी गहराई तक खुदाई की जाएगी इसे लेकर प्लानिंग कर ली गई है. बोरवेल में एक कैमरा भी उतारा गया था, जिसमें बच्ची का मूवमेंट दिखाई दे रहा है. ये भी पढ़े:Dausa Borewell Incident: राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश जारी, करीब 40 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन; VIDEO

बोरवेल में गिरी बच्ची 

सिंचाई के लिए खुदवाई थी बोरवेल

जानकारी के अनुसार किरतपुर निवासी भूपसिंह ने अपने घर के सामने खेतों में सिंचाई के लिए शनिवार को बोरवेल के लिए 700 फीट की गहराई तक 8 इंच व्यास की खुदाई कराई थी. इसमें 150 फीट की गहराई तक लोहे के पाइप डाले गए थे. लेकिन इसमें पानी नहीं आने से परिजनों ने बोरवेल की खुदाई बंद कर दी और सोमवार सुबह पाइप बाहर निकाल कर इसे लोहे की परात से ढक दिया. भूपसिंह की बेटी चेतना और उसकी सात साल की बहन स्कूल से लौटने पर खेलने लगी और उन्होंने बोरवेल पर लगे उस बर्तन को हटा दिया और जिसके कारण मासूम का पैर फिसलकर वो बोरवेल में गिरी.

परिजनों ने रस्सी से की थी निकालने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक़ बच्ची की बड़ी बहन ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी दी तो सभी लोग बोरवेल की तरफ दौड़ पड़े, इसके बाद बच्ची को रस्सी डालकर निकालने का प्रयास किया गया. तब बच्ची केवल 10 से 15 फीट की गहराई में फंसी थी. उसके रोने की आवाज भी सुनाई दे रही थी. बच्ची ने रस्सी को पकड़ा और बाहर खींचने के दौरान उसका हाथ छुट गया और बच्ची और नीचे चली गई.

बच्ची को निकालने का प्रयास जारी

पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. शाम से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डालकर बच्ची को सांस लेने में सहायता दी जा रही है.मौके पर तीन जेसीबी, हाइड्रोलिक मशीन, बोरिंग मशीन, एंबुलेंस व दमकल को तैनात किया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @1stIndiaNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\