Dausa Borewell Incident: राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश जारी, करीब 40 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन; VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Dausa Borewell Incident: राजस्थान के दौसा जिले में खेलते- खेलते एक पांच साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. जिसे गिरने के बाद मासूम को बचाने के लिए  DRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें करीब 40 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. हालांकि बच्चे को रेस्क्यू करने में बचाव टीम को काफी चुनौतियां आ रही है. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन की टीमें मासूम को बचाने में जुटी हुई हैं.

वहीं बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद मंगलवार को मीडिया से बातचीत में दौसा के जिला अधिकारी (DM) देवेंद्र कुमार ने कि "बच्चा करीब 150 फीट गहराई में है, उसे लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा है. मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है. SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. JCB से खुदाई की जा रही है. बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बच्चे की हालत फिलहाल ठीक है. यह भी पढ़े: Dausa Borewell Rescue Operation: राजस्थान के दौसा में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें VIDEO

दौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश जारी:

बच्चे के सलामती के लिए दुआ:

वहीं बच्चे को सही सलामत निकाला जा सके. परिवार वालों के साथ ही अन्य लोग भी सलामाती की दुआ कर रहे हैं. हर कोई मासूम के लिए यही दुआ कर रहा है कि समय भले ही लग रहा है. लेकिन मासूम सही सलामत जिंदा निकलें.