US Embassy Islamabad, Pakistan: US citizens in Pakistan should monitor their surroundings for possible demonstrations and suspicious activity. https://t.co/VOVdXxNFJL— ANI (@ANI) January 3, 2020
पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने आज लाजपत नगर मार्केट में 20 फीट लंबे एयर प्यूरीफायर का उद्घाटन किया.
Delhi: BJP MP from East Delhi, Gautam Gambhir inaugurated a 20 feet tall air purifier in Lajpat Nagar Market, today. pic.twitter.com/dFTLDZjV3J— ANI (@ANI) January 3, 2020
भारतीय संविधान में देश को एक लोकतांत्रिक गणराज्य के साथ ही एक संप्रभु, समाजवादी एवं धर्मनिरपेक्ष के तौर पर संदर्भित किया गया है. हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक प्रमुख नेता एवं प्रजन प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक नंदकुमार चाहते हैं कि भारत 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द के समावेश पर पुनर्विचार करे. उनका कहना है कि धर्मनिरपेक्षता का दावा एक पश्चिमी अवधारणा है (इनपुट आईएएनएस)
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर 22 दिनों से चल रहे चल रहे प्रदर्शन में शुक्रवार को कई सिख प्रदर्शनकारी भी शामिल हुए. सिख समुदाय के कार्यकर्ता गुरफतेह से आए. इन प्रदर्शनकारियों में से एक जगमोहन ने जामिया विश्वविद्यालय के बाहर नागरिकता संशोधन कानून विरोधी मंच साझा किया. (इनपुट आईएएनएस)
बिहार विधानसभा चुनाव होने में यूं तो अभी सालभर समय है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग अभी से शुरू हो गई है. इस बीच खबर है कि राजग की घटक लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने भी राज्य में चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 42 सीटें मिली थीं. (इनपुट आईएएनएस)
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में ACC की सीमेंट फैक्ट्री में ब्लास्ट ब्लास्ट हुआ है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो घटना में एक की मौत हुई है.
मोदी सरकार में मंत्री रामविलास पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'धर्म के आधार पर किसी को भी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.
Nobody can be denied citizenship on ground of religion: Union minister and BJP ally Ram Vilas Paswan— Press Trust of India (@PTI_News) January 3, 2020
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद पिछले साल पांच अगस्त से नजरबंद पीडीपी नेता अशरफ मीर और रफीक मीर को प्रशासन ने रिहा कर दिया.
Breaking | Jammu Kashmir administration releases PDP leader Former MLA from Sonawar (Srinagar) Ashraf Mir and Former MLA Rafiq Mir who were under detention since August 5 last year.— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) January 3, 2020
मणिपुर में गुरुवार को असम राइफल्स की मोरेह बटौलियन ने भारत-म्यांमार सीमा के पास 3.75 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैबेंड बरामद किए.
Manipur: The Moreh Battalion of Assam Rifles recovered contraband worth Rs 3.75 crores near Indo-Myanmar border yesterday. pic.twitter.com/XFxv9Y71Vk— ANI (@ANI) January 3, 2020
जोधपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: अगर सभी दल एक साथ आ जाएंगे तो भी बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी. आप जितनी चाहें उतनी गलत सूचना फैला सकते हैं.
नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड से लोगों का बुरा हाल है. शीतलहर की चपेट में रेल सेवाएं भी है. कोहरे की वजह से शुक्रवार को भी ट्रेनों के बिलंब से पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे क्षेत्र में दृश्यता कम होने की वजह से करीब 19 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
उत्तर रेलवे के मुताबिक, दूर-दराज के इलाकों में ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनें देर से पहुंच रही हैं. उत्तर भारत के कई रेल रूटों पर सुबह के समय घना कोहरा देखा जा रहा है. उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने हालांकि कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार ट्रेनें कम लेट हो रही हैं. गुरुवार और मंगलवार को सौ से अधिक ट्रेनें लेट से पहुंची थीं.
दृश्यता रेलवे के मुताबिक, कई रूटों पर दृश्यता रात के समय 150 मीटर से कम हो जाती है, इस वजह से ट्रेनों को चालकों को सिग्नल देखने में परेशानी होती है. रेलवे ने बताया कि रेलवे में नाइट विजन कैमरे लगाने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही दिल्ली मेट्रो की तरह ही मेकेनिज्म विकसित करने पर मंथन हो रहा है. लेकिन रेलवे का नेटवर्क बड़ा है, इन यंत्रों को लगाने में समय लग सकता है.
रेलवे के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी और आसपास का तापमान काफी कम होने और कोहरे के कारण ट्रेनों की लेट-लतीफी के मद्देनजर 13 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा रद्द कर दी. दूरंतो, राजधानी, मालदा, नई दिल्ली, फरक्का एक्सप्रेस, मुंबई, अमृतसर एक्सप्रेस जैसी दूर से आने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है.