2nd Longest-Serving CM: नवीन पटनायक के नाम बड़ी उपलब्धि, ज्योति बसु के बाद बने देश में दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री
Chief Minister Naveen Patnaik (Photo Credits: ani )

भुवनेश्वर (ओडिशा), 23 जुलाई: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने शनिवार को अपने राजनीतिक करियर में एक मील का पत्थर हासिल किया, उन्होंने 23 साल और 139 दिनों के कार्यकाल के साथ भारत में किसी राज्य के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ओडिशा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे पटनायक ने 5 मार्च 2000 को कार्यभार संभाला और पिछले 23 साल और 139 दिनों से इस पद पर हैं. जबकि ज्योति बसु 21 जून 1977 से 5 नवंबर 2000 तक 23 साल 137 दिन तक पद पर रहे. यह भी पढ़ें: दिल्ली में चोरी, जूता खरीदने पहुंचे गाजियाबाद, पुलिसवालों ने चोरों से ही लूटे 3.60 लाख

सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री, पवन कुमार चामलिंग के पास अभी भी भारतीय राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 12 दिसंबर, 1994 से 26 मई, 2019 तक 25 वर्षों से अधिक समय तक राज्य की सेवा की. नवीन पटनायक ने अपना राजनीतिक सफर 1997 में अपने पिता बीजू पटनायक के निधन के बाद शुरू किया था.

देखें ट्वीट:

उन्होंने 26 दिसंबर 1997 को जनता दल से अलग होकर अपने पिता के नाम पर एक नई पार्टी बनाई. पटनायक ने 1998 से 2000 तक केंद्रीय इस्पात और खान मंत्री के रूप में भी कार्य किया, और वह 1997 से 2000 तक अस्का से संसद (लोकसभा) के सदस्य थे.