29 Jun, 20:47 (IST)

2019 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) में महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के हाथों मात खाने वाले कांग्रेस के नाना पटोले (Nana Patole) ने पार्टी से संबंधित किसान कांग्रेस (Kisan Congress) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक ट्वीट में यह जानकारी दी. उनका यह इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पद छोड़ने के ऐलान के बाद से पार्टी के अहम पदों पर काबिज लोगों के पदों से त्यागपत्र देने की एक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. राहुल गांधी ने कथित तौर पर इस बात से नाराजगी जाहिर की है कि पार्टी की चुनावी हार के बाद भी कुछ नेता अपने पदों पर जमे हुए हैं.

29 Jun, 19:43 (IST)

इंदौर (Indore) नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट (Cricket Bat) से पीटने के बहुचर्चित मामले में गिरफ्तार हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) को भोपाल (Bhopal) की विशेष अदालत ने शनिवार को जमानत (Bail) पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा अदालत ने उन्हें एक अन्य मामले में भी जमानत दे दी है. दोनों मामलों में उन्हें 50 हजार और 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. विधायक विजयवर्गीय के वकील पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि भोपाल की विशेष अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेश सिंह ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई के बाद दोनों मामलों में उन्हें जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं.

29 Jun, 19:42 (IST)

जापान में जी-20 समिट में भाग लेने के बाद दिल्ली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

29 Jun, 18:52 (IST)

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) के एक अस्पताल में शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, नालंदा जिले के इस्लामपुर (Islampur) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) से कथित रूप से बच्चा चोरी होने के बाद लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. यहां तक कि पुलिस के जवानों पर भी पथराव कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक महिला शुक्रवार रात को डिलीवरी के लिए इस्लामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आई थी. हालांकि बाद में उसका बच्चा किसी दूसरी महिला ने चुरा लिया. इस बात से नाराज महिला के रिश्तेदारों ने अस्पताल (Hospital) में जमकर हंगामा किया.

29 Jun, 18:49 (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में घटित हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सीएम योगी पर हमला करते हुए सवाल किया किया है. उन्होंने सीएम योगी (CM Yogi) से पूछा है कि 'पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. लेकिन देखा जा रहा है कि उन अपराधियों के धर पकड़ को लेकर बीजेपी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. ऐसे में क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?

29 Jun, 18:48 (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने नई दिल्ली के सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी एक ट्विट करके लोगों को दी है. उन्होंने लिखा है कि 'मैंने अपने सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली को खाली कर दिया है. कृपया ध्यान दें कि मुझसे पहले के पते और फोन नंबरों पर संपर्क नहीं किया जा सकता. उनके इस ट्विट के बाद लोगों ने दूसरे अन्य नेताओं को नसीहत लेने की बात कहीं है.

29 Jun, 16:40 (IST)

पूर्वी नौसेना कमान के दौरे पर विशाखापत्तनम पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

29 Jun, 14:30 (IST)

27 जून को कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

29 Jun, 14:29 (IST)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के लिए सहारनपुर में जिला अस्पताल का दौरा किया.

29 Jun, 12:04 (IST)

आईपीएस अधिकारी जेके त्रिपाठी को 1 जुलाई 2019 से महानिदेशक और पुलिस बल तमिलनाडु के प्रमुख के रूप में नियुक्त होंगे.

Load More

महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. कोंधवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत बचाव का काम जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मलबे में 3 लोग फंसे हैं जिन्हें निकाला जा रहा है. कुल 15 लोगों के फंसे होने की खबर आई थी. बारी बारिश के चलते यह दर्दनाक हादस हुआ.

वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछड़ी जातियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने 17 पिछड़ी जातियों (OBC) को अनुसूचित जातियों (SC) की सूची में शामिल कर दिया है. इन जातियों को अनुसूचित जातियों की लिस्ट में शामिल करने के पीछे योगी सरकार का कहना है कि ये जातियां सामाजिक और आर्थिक रूप से ज्यादा पिछड़ी हुई हैं.

अब इन 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र दिया जाएगा. इसके लिए जिला अधिकारियों को इन 17 जातियों के परिवारों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया गया है.

गौरतलब है कि G-20 शिखर सम्मेलन में शनिवार को पर्यावरण के मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा. इसमें जी-20 के नेताओं के 2050 तक दुनिया के महासागरों में प्लास्टिक कचरे के डंपिंग को समाप्त करने के लिए सहमत होने की उम्मीद है. शनिवार सुबह पौने नौ बजे जलवायु परिवर्तन पर बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री दुनिया के अन्य बड़े नेताओं के साथ हिस्सा लेंगे