भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने रविवार को अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण का मुद्दा उठाकर अपने प्रचार अभियान का शुभारंभ किया. जनवरी-फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. सात दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के अभियान की शुरुआत कर दी थी.
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए अब बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दोनों ने ही इस कानून के बाबत जागरूक फैलाने के लिए अभियान छेड़ दिया है. बीजेपी एक ओर देशभर में रैली और कार्यक्रम कर रही है, तो दूसरी तरफ पत्रक प्रकाशित कराकर हर राज्य में बंटवाने की तैयारी है, ताकि नागरिकता कानून के बारे में भ्रम दूर किया जा सके.
हर नागरिक को राजनीतिक क्रियाकलाप करने का हक है. अगर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपने पद की सीमाए नहीं पता है तो उन्हें इस्तीफा देकर पूर्ण रूप से राजनीति ही करनी चाहिएः कोडियरी बालाकृष्णन
Kodiyeri Balakrishnan, CPI(M) Kerala State Secretary: All citizens have the right to conduct political activities. If Governor (Arif Mohammad Khan) doesn't recognize the limitations of the present position, he should resign and take up full-time political work. (File pic) pic.twitter.com/pEuKfkIAN0— ANI (@ANI) December 29, 2019
त्रिपुरा-मिजोरम सीमा पर आज पुलिस ने 12 आवारा कुत्तों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, 'वे इन आवारा कुत्तों को मिजोरम में ले जा रहे थे. पुलिस द्वारा और दबाव बनाए जानें के बाद उन्होंने खुलासा किया कि मिजोरम में प्रत्येक कुत्ते की कीमत 2000 से 2500 रुपये के बीच है, क्योंकि वहां कुत्ते के मांस की अच्छी मांग है.
Tripura: Police arrested two persons from Tripura-Mizoram border with 12 stray dogs. Police say,"they were trafficking these dogs to Mizoram. During interrogation they revealed that in Mizoram each dog fetches between Rs 2000-2500 as dog meat has good demand." pic.twitter.com/YCKqoIV9Q1— ANI (@ANI) December 29, 2019
मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने के लिए कहने वाली टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी बंटी हुई दिखाई दे रही है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जहां मेरठ के पुलिस अधीक्षक का बचाव किया, वहीं केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उनके खिलाफ 'तत्काल कार्रवाई' की मांग की है.
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिनके दोपहिया वाहन पर शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिवार वालों से मिलने गई थीं, उनका 6100 रुपये का चालान काटा गया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने हेलमेट नहीं लगाया था.
Lucknow: The Congress party worker on whose two wheeler Priyanka Gandhi Vadra travelled while going to meet family members of Former IPS officer SR Darapuri yesterday, has been challaned with a penalty of Rs 6100 for not wearing helmets. (File pic) pic.twitter.com/LArpmx31UJ— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2019
अगर जरूरत पड़ी तो मैं पहला ऐसा व्यक्ति बनूंगा, जो किसी भी फॉर्म को नहीं भरेगा, लेकिन सवाल यह है कि आप समर्थन करेंगे या नहीं. हम नहीं भरते एनपीआर, क्या करेंगे आप?
Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav in Lucknow: If need arises, I will be the first one who will not fill any form, but the question is if you will support or not. Hum nahi bharte NPR, kya karenge aap? pic.twitter.com/Fb0bSnjXYv— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2019
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को रविवार यानि आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बता दें कि उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया.
Delhi: Veteran actor Amitabh Bachchan receives Dadasaheb Phalke Award from President Ram Nath Kovind. pic.twitter.com/9Towgcgo9x— ANI (@ANI) December 29, 2019
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर धारणा की लड़ाई जीतने के लिए एक विशाल राष्ट्रव्यापी प्रचार अभियान शुरू किया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस कानून को यहां दलितों के उत्थान से जोड़ा. बीजेपी की दिल्ली इकाई की तरफ से आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, "सीएए के माध्यम से जिनको फायदा होगा, उनमें से 70 प्रतिशत लोग दलित समुदाय से आते हैं. ऐसे में कई दलित नेता कानून को लेकर बहस कर रहे हैं. कम से कम बोलने से पहले सोचें."
रांचीः हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है, जिसके बाद आज शाम 5 कैबिनेट बैठक करेंगे. बता दें कि इसके साथ ही हेमंत सोरेन राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बन चुके हैं. हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फीली राज्यों में तापमान शून्य से निचे जा पहुंचा है. वहीं राजधानी दिल्ली में ठंड ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस महीने में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया हो. मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस बार सर्दियों में पड़ रही ठंड पूरे दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के आसपास के क्षेत्रों में कहर बरपा रही है. सर्द मौसम हालात की घोषणा तब की जाती है, जब मैदानी इलाकों में दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के जरिए जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम का यह 60वां एपिसोड है. यह कार्यक्रम हर रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित होता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
झारखंड विधानसभा चुनावों में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन की शानदार जीत के बाद अब 29 दिसंबर को नई सरकार का रांची में शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 29 दिसंबर (रविवार) को मोरहाबादी मैदान में दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे.