पुडुचेरी, 19 जून : केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherryमें शनिवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (COVID-19) के 295 नए मामले आए, जिससे क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.14 लाख हो गयी है. वहीं, संक्रमण से छह और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 1720 हो गयी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि नए मामलों में से 245 पुडुचेरी क्षेत्र से सामने आए हैं, उसके बाद कराईकल में 38, माहे में आठ और यनम में चार मामले आए.
9,015 लोगों की जांच में नए मामले सामने आए हैं. वहीं, संक्रमण दर 3.27 प्रतिशत और मृत्यु एवं ठीक होने की दर क्रमश: 1.50 प्रतिशत और 95.19 प्रतिशत है. कुमार ने बताया कि अब तक 12,17,174 नमूनों की जांच की गई है. इनमें 10,46,160 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. अब तक 1,09,083 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कुमार ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3196 है. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 209 नए मामले
इनमें से 597 मरीज अस्पतालों में और 3196 मरीज गृह पृथक-वास में हैं. अब तक 36,820 स्वास्थ्यकर्मियों और 22,752 अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण हुआ है. एक मार्च से अब तक वरिष्ठ नागरिक या गंभीर रोग से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के 2,67,221 लोगों का टीकाकरण हुआ है. एक विज्ञप्ति में स्वास्थ्य सचिव टी अरुण ने कहा कि मौजूदा टीकाकरण उत्सव को भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोग भी टीके के लिए सामने आ रहे हैं. टीकाकरण उत्सव 21 जून तक चलेगा. उन्होंने बताया कि 18 से अधिक उम्र के लोगों के मुफ्त टीकाकरण के लिए 100 केंद्र बनाये गये हैं.