29 Sep, 00:23 (IST)

फिरोजाबाद के साठ छात्रों ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के लिए उनके सम्मान में 1000 फीट लंबा अनोखा ग्रीटिंग कार्ड बनाया है। कार्ड में सामाजिक संदेश भी दिया गया है. छात्रों ने इस कार्ड में ड्राइिंग और स्कैचिंग करने में 10 दिन बिताए। छात्रों ने दावा किया कि ये कार्ड भारत में सबसे लंबे कार्ड हैं। कार्ड के डिजिटल वर्जन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा.(IANS इनपुट)

28 Sep, 23:43 (IST)

अमेरिका के सप्ताह भर लंबे दौरे से वापस लौटने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया और आज ही के दिन तीन वर्ष पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) में घुसकर आतंकी शिविरों को तबाह करने के लिए चलाए गए बेहद जोखिम भरे अभियान के लिए विशेष बलों की प्रशंसा की। भारतीय सेना ने उरी में आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पीओके में घुसकर आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था। उरी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे.(IANS इनपुट)

28 Sep, 23:17 (IST)

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, विजय इंदर करण धर्मशाला से पार्टी उम्मीदवार होंगे और गंगू राम मुसाफिर पछाड़ से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे, जो एक आरक्षित सीट है.पछाड़ के विधायक सुरेश कुमार कश्यप शिमला लोकसभा सीट से निर्वाचित हो गए और धर्मशाला के विधायक किशन कपूर कांगड़ा से लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए, जिसके कारण इन दोनों सीटों के लिए उपचुनाव कराना पड़ रहा है.(IANS इनपुट)

28 Sep, 23:05 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सप्ताह भर लंबे अमेरिका दौरे के बाद शनिवार को स्वदेश लौट आए. अमेरिका में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया और कई अन्य कायक्र्मो के अलावा 'हाउडी मोदी' समारोह में भाग लिया. जैसे ही विशेष एयर इंडिया वन विमान रात 8.15 बजे पालम टेक्निकल हवाईअड्डे पर उतरा, उनका पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी और दिल्ली के सांसदों ने भव्य स्वागत किया. वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने लगातार 'मोदी-मोदी' का नारा लगाया.(IANS इनपुट)

28 Sep, 22:43 (IST)

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद से भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. भारत के इस फैसले के बाद से पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है और उसने इसी बीच अब पाकिस्तान से भारत में भेजे जाने वाले पोस्टल मेल भेजना बंद कर दिया है. इसके बारे में शनिवार को जानकारी मिली. मीडिया रिपोर्टों में भारतीय डाक विभाग के उप-महानिदेशक अजय कुमार रॉय के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान के सीमा शुल्क विभाग ने 23 अगस्त को अपने एक आदेश में मेलों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.(IANS इनपुट)

28 Sep, 22:11 (IST)

28 Sep, 20:55 (IST)

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे स्वागत के लिए आप लोग रात में एयरपोर्ट पहुंचे, जिसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं.

28 Sep, 20:32 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्ते भर के अमेरिकी दौरे के बाद दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपने विमान से बाहर आ चुके हैं.

28 Sep, 20:17 (IST)

देश के प्रधानमंत्री PM नरेंद्र मोदी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं.

Load More

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आज पनडुब्बी खंडेरी नौसेना के बेड़े में शामिल होगी. पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी के बेड़े में शामिल होने से नौसेना को साइलेंट किलर की ताकत मिलेगी. खंडेरी से भारत की नेवी की क्षमता में कई गुणा इजाफा होगा. खंडेरी में 40 से 45 दिनों तक सफर करने की क्षमता है. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसे हरी झंडी दिखाएंगे.

आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कश्मीरी छात्रों से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी ने 40 कश्मीरी छात्रों को बातचीत के लिए लखनऊ बुलाया है. इन छात्रों से सीएम योगी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर संवाद करेंगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जमात-उद दावा के प्रमुख और 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को उसके बैंक खाते से खर्चे के लिए रकम निकालने की अनुमति दी है. जिसके बाद अमेरिका ने एक बार फिर कहा है कि पाकिस्तान को अपनी जमीन पर पल रहे आतंकवाद के खिलाफ लगातार कदम उठाते रहना होगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए उड़ान भर ली.

समाजवादी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव 2019 के लिए दो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने अब तक यहां पर कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. बता दें कि 5 दिसंबर को कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है.