28 Jun, 20:52 (IST)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साल 2020 तक इंदू मिल में स्मारक का काम पूरा किया जाएगा और प्रतिमा की ऊंचाई को लेकर इससे संबंधित विभाग से अनुमति भी ले ली गई है.

28 Jun, 20:45 (IST)

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक- वीडियोकॉन लोन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर से पूछताछ की.

 

28 Jun, 19:42 (IST)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस्तीफा देने पर अड़े हुए है. लगातार कांग्रेस के नेता उन्हें मनाने में लगे हुए है. दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान के बाद पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. शुक्रवार को कई प्रदेश अध्यक्षों समेत 120 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. बताना चाहते है कि हाल ही में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दुख जताते हुए कहा था कि उनके इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया. लेकिन अब कांग्रेस (Congress) में इस्तीफों की बारिश हो गई.

28 Jun, 19:06 (IST)

शुक्रवार को लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 संविधान में एक अस्थायी प्रावधान है, यह स्थायी नहीं है.

28 Jun, 18:44 (IST)

भोपाल: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayavargiya) के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) द्वारा इंदौर में निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले के बाद अब मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक और नेता पर हिंसा करने का आरोप लगा है. बीजेपी के पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल पर सतना नगर पंचायत (Satna Nagar Panchayat) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) (Chief Medical Officer) देवरत्न सोनी (Devratna Soni) से मारपीट करने का आरोप है. कहा जा रहा है कि बीजेपी नेता राम सुशील पटेल (Ram Sushil Patel) द्वारा मारपीट किए जाने के बाद सीएमओ को काफी चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.बीजेपी नेता पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मारपीट का आरोप-

 

28 Jun, 18:42 (IST)

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के भाटपारा (Bhatpara) में हुई हिंसा अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच अब अहम का मुद्दा बन गई है. कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से भाटपारा (Bhatpara) का दौरा किए जाने के बाद शुक्रवार को टीएमसी (TMC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाटपारा (Bhatpara) का दौरा किया. इस दौरान टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि, राज्य सरकार ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों 2.5-2.5 लाख रुपए मुआवजा दिया है इसी के साथ मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी भी दी जाएगी.

28 Jun, 17:48 (IST)

जापान: ओसाका में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने एक शानदार डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें जी 20 समिट के सभी नेता शामिल हुए.

 

28 Jun, 17:26 (IST)

नई दिल्ली. कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने एक बड़ा फैसला करते हुए ब्लॉक कांग्रेस भंग कर दी है. दिल्ली में 280 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हैं. बताना चाहते है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने इसका ऐलान किया है. यह कार्रवाई पांच जांच सदस्यों की सिफारिश पर हुई है. जिला कमेटियां भंग करने के लिए एआईसीसी (AICC) से अनुमति मांगी जा रही है. भंग करने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन की तैयारी चल रही है.

28 Jun, 17:09 (IST)

नई दिल्ली. हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद मच सकता है. मनोहर खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा, ' विकास के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज थीं. विकास की छवि खराब थी. ऐसे में खराब छवि वाले व्यक्ति के साथ कुछ भी हो सकता है. यह व्यक्तिगत दुश्मनी हो सकती है. पुलिस टीमें बनाई गई हैं. दोषियों को नहीं बख्शा नहीं जाएगा.' इससे पहले खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा था कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है.

28 Jun, 14:46 (IST)

मुंबई: शहर के कुछ हिस्सों में आज बारिश हुई. हिंदमाता क्षेत्र में जलभराव वाली सड़कें.

Load More

जापान के शहर ओसाका में जी-20 की बैठक चल रही है. शुक्रवार सुबह अमेरिका-जापान-भारत के नेताओं की त्रिपक्षीय बैठक शुरू हो गई जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

ओसाका में जी-20 बैठक से इतर ब्रिक्स नेताओं की बैठक हुई जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया. बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे को चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी और कहा कि दोनों नेता अपने अपने देश में काफी अच्छा काम कर रहे हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री आबे के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चार प्रमुख मुद्दों पर वे बात करना चाहते हैं जिनमें ईरान, 5जी, द्विपक्षीय और रक्षा संबंध शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम

10.40 बजे-वियतनाम के प्रधानमंत्री नुएन शुआन से मुलाकात

10.55 बजे-वर्ल्ड बैंक ग्रुप के प्रेसिडेंट डेविड मालपास से मुलाकात

11.05 बजे-जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ बैठक

11.25 बजे-सेशन-2

13.00 बजे-चीन के नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक

15.00 बजे-संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस से मुलाकात

15.10 बजे-सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर