28 Feb, 20:26 (IST)

उत्तर रेलवे के सीआरपीओ ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस को भारत से 3 मार्च, 2019 से अगली अधिसूचना जारी किए जाने तक रद्द कर दिया गया है.

28 Feb, 16:29 (IST)

पाक की 'नापाक' हरकते जारी, जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी, मानकोट, खारी करमारा, देगवार सेक्टरों में किया संघर्षविराम उल्लंघन

28 Feb, 16:19 (IST)

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है, "इस वक्त, जब देश अपने नेतृत्व की ओर देख रहा है, जब देश चाहता है कि उसका नेतृत्व उससे बात करे, प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करने के स्थान पर BJP के बूथ कार्यकर्ताओं से बात करने को चुना."

28 Feb, 16:01 (IST)

आम्रपाली केस : सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप के CMD अनिल शर्मा तथा दो अन्य निदेशकों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

28 Feb, 15:59 (IST)

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तरनतारन में BSF के जवानों से मुलाकात की.

28 Feb, 15:18 (IST)

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गुरुवार दोपहर 2:15 बजे पाक ने नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम उल्लंघन किया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर पाक को मुहंतोड़ जवाब दे रही है. 

28 Feb, 15:12 (IST)

भारत-पाकिस्तान के लगातार बढ़ते तनाव के बीच आज शाम 5 बजे तीनों सेनाओं की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. माना जा रहा है कि सेना पाकिस्तान को लेकर कोई बड़ा खुलासा कर सकती है. 

28 Feb, 14:56 (IST)

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया है कि अगर भारतीय पायलट को वापस करने से दोनों देश के बीच तनाव कम होता है तो वह तैयार हैं.  उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने को तैयार हैं. 

28 Feb, 13:48 (IST)

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, "हमारा मानना है कि पाकिस्तान द्वारा किया गया हवाई हमला सैन्य प्रतिष्ठानों पर किया गया था. हमें लगता है, पाकिस्तान की सेना ने जिनेवा समझौते का उल्लंघन करते हुए भारतीय वायुसेना के पायलट के साथ बुरा व्यवहार किया." अधिकारियों ने कहा, "हमारा मानना है कि पाकिस्तान की सेना सक्रिय रूप से जैश-ए-मोहम्मद को समर्थन दे रही है, और मसूद अज़हर जैसे उसके सरगनाओं को अपने ठिकानों पर पनाह दे रही है."

28 Feb, 11:55 (IST)

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने कहा है, "PNB गुरुवार शाम तक ब्याज दर को 10 आधार अंक घटा देगा. नई दरें 1 मार्च से प्रभावी हो जाएंगी.

Load More

भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारत को जैश सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों का साथ मिला है. तीनों तीनों देशों ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र परिषद में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के सरगना आतंकी मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि जैश ए मोहम्मद ने कश्मीर में सीआरपीएफ पर हमला कराया था.

इसके तहत तीनों देशों ने 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद से कहा है कि मौलाना मसूद अजहर पर हथियार, संपत्ति जब्त, दुनिया में कहीं भी यात्रा पर बैन लगाया जाए. इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जैश ने ही कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों पर हमले करवाए.

इससे पहले बुधवार को भारत ने सीआरपीएफ पर पुलवामा में किए गए आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता से संबंधित ‘विशिष्ट ब्यौरे’ और पाकिस्तान में मौजूद प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के शिविरों के बारे में एक अधिकृत दस्तावेज (डोजियर) पाकिस्तान को बुधवार को सौंपा.यह डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपा गया. पाक के इस राजनयिक को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए तलब किया था.