रामदास अठावले ने कहा, ' मुझे नहीं लगता कि बीजेपी रोटेशन पर आधारित सीएम पद के लिए सहमत होगी. अठावले ने आगे कहा कि, हालांकि उपमुख्यमंत्री का पद शिवसेना को पांच साल के लिए दिया जा सकता है.'
Union Minister Ramdas Athawale: I don't think BJP will agree for rotational Chief Minister, but the position of Deputy CM can be given to Shiv Sena for 5 years. I think Shiv Sena should accept the Dy CM's position for Aaditya Thackeray and Devendra Fadnavis should be CM. pic.twitter.com/fG2TdUTThI— ANI (@ANI) October 27, 2019
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को मजदूरी मांगने पर ढाबा मालिक द्वारा की गई कथित पिटाई से एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने आज शाम को घोषणा करते हुए बताया कि ISIS के सरगना अबु बक्र अल-बगदादी को अमेरिकी सेना ने मार गिराया है.
https://t.co/yJ0VKdNxHP— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 27, 2019
देश में सुख एवं समृद्धि का त्यौहार दीपावली का सेलिब्रेशन जारी है. वहीं अपने घरों और परिवार से दूर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी अटारी-वाघा पर दीपावली मनाया. इस दौरान जवानों ने ढ़ोल नगाड़ों एवं पटाखों के साथ आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. जवानों ने इस दौरान रंगोलियां भी बनाई. पुरुष जवानों के साथ-साथ महिला जवानों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
Punjab: Border Security Force (BSF) personnel celebrate Diwali near Attari-Wagah border. #Diwali pic.twitter.com/ULlbnvxUfM— ANI (@ANI) October 27, 2019
देश से लेकर विदेश भर में आज सुख-समृद्धि का त्यौहार दीवाली का जश्न जारी है. अमेरिका में भी दीवाली की धूम मची हुई है. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी पत्नी मेलानिया के साथ व्हाइट हाउस में दीप जलाकर लोगों को शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, 'हम दीप प्रज्ज्वलित कर अपने रिश्ते और संस्कृति को और मजबूत होने की कामना करते हैं. ये दिवाली सभी के लिए उम्मीद लेकर आए और मैं सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं."
As Diwali commences, @FLOTUS Melania and I wish those observing the Festival of Lights a blessed and happy celebration! #HappyDiwali pic.twitter.com/LGXkUzMJiI— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 27, 2019
भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर के छोटे भाई मनोज सेंगर का दिल्ली में रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कुलदीप सेंगर उन्नाव दुष्कर्म मामले में जेल में हैं और मनोज अपने भाई अतुल सेंगर के खिलाफ मामले की देखरेख के लिए दिल्ली में रह रहे थे. अतुल सेंगर पर हत्या का आरोप है.परिवार को सूत्रों का कहना है कि मनोज के शव को रविवार की रात को उन्नाव लाया जाएगा और उसका दाह-संस्कार सोमवार को होने की संभावना है. परिवार कुलदीप व अतुल सेंगर के पैरोल की मांग करेगा, जिससे वे दाह-संस्कार में भाग ले सकें.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नतीजे: दुष्यंत चौटाला ने राजभवन में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
Chandigarh: Dushyant Chautala takes oath as the Deputy Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/iXr7oyFauk— ANI (@ANI) October 27, 2019
चंडीगढ़: मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में राजभवन में शपथ ली.
Chandigarh: Manohar Lal Khattar takes oath as the Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/SBqHELyaAk— ANI (@ANI) October 27, 2019
जम्मू और कश्मीर: लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह, जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान ने आज उधमपुर में इन्फेंट्री दिवस पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
Jammu & Kashmir: Lieutenant General Ranbir Singh, GOC-in-C, Northern Command paid tribute to soldiers on Infantry Day in Udhampur, today. On 24th October, he was on-board ALH Dhruv that crash landed in Poonch sector. He later underwent medical tests in Udhampur military hospital. pic.twitter.com/2ScQxA5kPo— ANI (@ANI) October 27, 2019
मन की बात: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज दुनिया के कई हिस्सों में दिवाली मनाई जाती है. न केवल भारतीय समुदाय बल्कि कई देशों उनके नागरिक और वहां के सामाजिक संगठन भी इन समारोहों में उत्साह से भाग लेते हैं. एक तरह से वे वहां 'भारत' बनाते हैं.
PM Modi in #MannKiBaat: Diwali is celebrated in many parts of the world today. Not only the Indian community but also the govts of many countries, their citizens & the social orgs there also participate in these celebrations enthusiastically. In a way they make a 'Bharat' there. pic.twitter.com/hb9A1lVb96— ANI (@ANI) October 27, 2019
हरियाणा में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला को प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री होने की बात कही थी. उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही दुष्यंत चौटाला भी उपमुख्यमंत्री पद के शपथ लेंगे. आज दिवाली के शुभ अवसर पर दोपहर 2 के बाद मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद की और दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
आज देशभर में दिवाली की धूम मची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली मनाने LoC पर जा सकते हैं. पीएम मोदी इस बार पाकिस्तान और चीन से लगे सिमाई इलाकों में तैनात भारतीय जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं. साथ ही वह जम्मू कश्मीर में LoC पर बनी आर्मी पोजिशन्स पर भी जा सकते हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली दिवाली सियाचीन में जवानों के साथ मनाई थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से दिवाली की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कई जगह पर्यावरण का ध्यान रखते हुए दिवाली मनाई जा रही है. शासन और प्रशासन ने कुछ नियम भी बनाए हैं. तमिलनाडु में आतिशबाजी के लिए खास समय निर्धारित किया है, जिसके चलते सुबह सवेरे ही लोग पटाखे जलाते दिखे. नियमों के मुताबिक, दिवाली के दिन सुबह 6 से 7 और शाम 7 से 8 बजे के बीच ही आतिशबाजी करने की अनुमति है.
जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दिवाली के इस खास मौके पर खुशी और प्यार के साथ पर्व मनाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने सुबह ट्वीट कर दिवाली क बधाई दी.