28 Dec, 00:01 (IST)

राज्य भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने दिल्ली जल बोर्ड के एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जेई का नाम संजीव रोहिल्ला है.

27 Dec, 22:08 (IST)

सीबीआई प्रमुख आर के शुक्ला बनकर कथित रूप से सीमा शुल्क के वरिष्ठ अधिकारियों को धमकाने वाले दो जालसाजों के खिलाफ जांच एजेंसी ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया. कथित जालसाजों ने दो तरीकों का इस्तेमाल कर खुद को सीबीआई अधिकारी के तौर पर पेश किया- एक मोबाइल नंबर शुक्ला के नंबर के तौर पर सेव कर और दूसरा फोन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर एजेंसी के लैंडलाइन नंबर को स्पूफ कर.

27 Dec, 20:30 (IST)

27 Dec, 20:25 (IST)

कोटा से सांसद और लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिड़ला ने एक मातृ एवं शिशु अस्पताल में 48 घंटे में 10 नवजात शिशुओं की असामयिक मृत्यु पर चिंता व्यक्त की है. राजस्थान सरकार को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

27 Dec, 20:01 (IST)

कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस पर देशभर में 'संविधान बचाओ-भारत बचाओ' नामक फ्लैग मार्च निकालेगी. कांग्रेस ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने मीडियाकर्मियों से कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस शनिवार सुबह यहां एआईसीसी मुख्यालय में अपना झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाएगी.

27 Dec, 19:51 (IST)

Mumbai International Airport (MIAL): The reports of Mumbai Airport operations affected due to Ghatkopar fire are not correct. Operations are normal at the airport.

27 Dec, 19:13 (IST)

27 Dec, 18:15 (IST)

Load More

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज शुक्रवार है ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है और कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया था. बीते शुक्रवार यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. उत्तर प्रदेश में कई शहरों में हाई अलर्ट जारी है. बता दें कि पहले से ही यूपी में धारा 144 लगी हुई है. मुंबई में आज भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा, इतना ही नहीं आज मुंबई में समर्थन में रैली भी होनी है.

दोनों ही प्रदर्शन मुंबई के आजाद मैदान में होंगे. एक तरफ जहां विरोध में इंकलाब मोर्टा निकाला जाएगा, तो वहीं समर्थन में जनसभा होनी है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे और प्रदूषण का तिहरा वार झेलना पड़ा रहा है. दिनभर के अधिकतम तापमान में सामान्य से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

शुक्रवार सुबह 5.30 बजे तापमान 4.2 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार रहा, जो बेहत खतरनाक स्तर पर है. मौसम विभाग ने बताया कि 28 दिसंबर तक ठंड का रहेगा. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बारिश हो सकती है.