26 Jun, 20:34 (IST)

भुवनेश्वर: ओडिशा के रहने वाले 70 वर्षीय दैतारी नायक (Daitari Naik) को अपने गांव में पहाड़ खोदकर तीन किलोमीटर लंबी नहर बनाने के लिए इस साल पद्म श्री अवार्ड (Padma Awardee) से सम्मानित किया गया था. लेकिन वे अब अपने उस अवार्ड को वापस करना चाहते है. अवार्ड वापस करने के पीछे उनका कहना है कि जब से उन्हें यह सम्मान मिला है. तब से ही उनको काम नहीं मिल रहा है. ऐसे में उनकी और उनके परिवार की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है.

26 Jun, 20:00 (IST)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी की नवीनतम वनडे रैकिंग में टीम इंडिया एक बार फिर से शीर्ष स्थान पहुंच चूकी है. जी हां 25 तारीख को मेजबान टीम इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का फायदा टीम इंडिया को हुआ है.दरअसल, टीम इंडिया से पहले इंग्लैंड की टीम नंबर वन के पायदान पर थी, लेकिन इंग्लैंड की टीम विश्व कप में अपने 7 मैचों में 3 मैच हार गई है, जिसकी वजह से उसे टॉप की पोजिशन गंवानी पड़ी. वह अब नंबर एक से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, भारतीय टीम को एक पायदान का फायदा मिला और वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई है.

26 Jun, 19:59 (IST)

World Cup 2019: विश्वकप मैच 2019 के तहत टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 30 जून को बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर मैच होने वाला है. इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी ओरेंज कलर की जर्सी (Orange Jersey) पहनकर मैदान में उतरेगी. लेकिन टीम इंडिया की इस जर्सी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस और एसपी के विधायकों ने टीम इंडिया के जर्सी के लिए चुने गए कलर पर सवाल उठाए हुए मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला किया हैं. दोनों पार्टी के नेताओं ने कहा है कि बीसीसीआई (BCCI) ने यह रंग केंद्र सरकार को खुश करने के लिए चुना है.

26 Jun, 19:58 (IST)

श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दावे के बावजूद कि अलगाववादी हुर्रियत नेता वार्ता के लिए तैयार हैं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य के बुधवार से हो रहे अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्हें कोई सुलह का प्रस्ताव देने की संभावना नहीं हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी है. अमित शाह का जम्मू एवं कश्मीर पहुंच चुके हैं. सूत्रों ने यह भी कहा कि मलिक व केंद्रीय गृह मंत्रालय कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के साथ वार्ता के संदर्भ में एकमत नहीं हैं. सूत्रों ने कहा कि मलिक, केंद्र और अलगाववादियों के बीच बातचीत पर गतिरोध को तोड़ने के पक्षधर हैं, या कम से कम वह निकट भविष्य में ऐसी संभावना के पक्षधर हैं.

26 Jun, 19:57 (IST)

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) के क्षेत्र क्रमांक तीन के भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय (BJP MLA Akash Vijayvargiya) ने सरेआम नगर निगम के कर्मचारी की पिटाई की. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो गई. आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के खिलाफ थाना एमजी रोड में हुई धारा 353, 294, 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताना चाहते है कि आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने नगर निगम ऑफिसर की इंदौर में क्रिकेट के बल्ले से पिटाई की थी. नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण रोकने के लिए वहां पर एक जर्जर मकान को तोड़ने गए थे.

26 Jun, 14:48 (IST)

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और ईएएम एस जयशंकर ने दिल्ली में मीडिया को संबोधित किया.

26 Jun, 14:47 (IST)

झारखंड में मॉब लिंचिंग पर बोले पीएम मोदी- इसका दुख हम सबको है, मुझे भी है.

26 Jun, 12:22 (IST)

दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की. पोम्पियो ने आज पहले पीएम नरेंद्र मोदी और एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की थी.

26 Jun, 12:19 (IST)

दिल्ली: यूथ कांग्रेस के सदस्य और पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, और उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने और पार्टी अध्यक्ष के रूप में जारी रखने का आग्रह कर रहे हैं.

26 Jun, 12:16 (IST)

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक, राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपने इस्तीफे को वापस नहीं लेने का फैसला किया.

Load More

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू का सरकारी आवास 'प्रजा वेदिका' तोड़ा जा रहा है. विदेश यात्रा से लौटने के बाद चंद्रबाबू नायडू 'प्रजा वेदिका' पहुंच गए हैं. मौके पर टीडीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. विरोध के बीच एक जेसीबी, 6 ट्रक और 30 मजदूर बिल्डिंग को तोड़ रहे हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

जम्मू-कश्मीर:पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी बुधवार को जम्मू-कश्मीर जाएंगे. अपने दौरे के दौरान अमित शाह राज्य की सुरक्षा की स्थितियों का जायजा लेंगे और विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. श्रीनगर में अमित शाह बैठक के दौरान आंतरिक सुरक्षा के साथ अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे.