26 Dec, 23:33 (IST)

सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान उसे सरकार से 2,153 करोड़ रुपये की नई पूंजी मंजूर की जा चुकी है. इलाहाबाद बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने जानकारी दी है कि उसे 2,153 करोड़ रुपये की नई पूंजी जारी किए जाने को स्वीकृति दे दी गयी है.

26 Dec, 22:35 (IST)

26 Dec, 22:14 (IST)

26 Dec, 21:15 (IST)

महाराष्ट्र में पुलिस महानिरीक्षक (मोटर ट्रांसपोर्ट, पुणे) निशिकांत मोर के खिलाफ नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और दुराचार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी नवी मुंबई में दर्ज की गई है.

26 Dec, 20:59 (IST)

26 Dec, 20:17 (IST)

26 Dec, 19:39 (IST)

उत्तराखंड: देहरादून के जामा मस्जिद पलटन बाजार के इमाम ने देश में शांति और सद्भाव के लिए एक दिन का रोजा रखने की अपील की है.

26 Dec, 19:20 (IST)

Load More

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज यानी 26 दिसंबर को लग रहा है. इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा. यह ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा. सूर्य के साथ केतु, बृहस्पति और चंद्रमा आदि ग्रह होने से ज्योतिष में इस कल्याणकारी योग का विशेष लाभ मिलेगा. भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट से ग्रहण दिखेगा. साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था.

वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है. कोहरे की वजह से रेल और हवा यातायात सेवा भी प्रभावित हुई है. दिल्ली आ रही 25 ट्रेनें लेट चल रही है. इसमें कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गोरखधान एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. यह ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 6 घंटे तक लेट चल रही हैं. इससे मुसाफिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आईएमडी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में गुरुवार को भी घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने बताया कि कुछ मैदानी इलाकों और हिमाचल प्रदेश के निचली पहाड़ी क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.