26 Aug, 23:41 (IST)

असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36,225 लोगों के टेस्ट में 2,179 कोरोना के मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 96,771 हो गई है 

26 Aug, 23:06 (IST)

कोरोना महामारी के बीच JEE-NEET परीक्षा करवाने के विरोध में कांग्रेस 28 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है.

26 Aug, 23:03 (IST)

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रवक्ता डॉ सैयद जफर इस्लाम को टिकट है.

26 Aug, 22:35 (IST)

गोवा में आज कोरोना के 497 नए मामले पाए गए, जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15,027 हो गई है.

26 Aug, 21:48 (IST)

राज्यों को जीएसटी में छूट दिए जाने को लेकर बैठक कल एक बैठक होने जा रही है. यह GST काउंसिल की 41वीं बैठक होगी 

26 Aug, 21:30 (IST)

महाराष्ट्र की धुले पुलिस ने एबीवीपी के सदस्यों को राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार के वाहन रोकने को लेकर पीटाई की है. इनकी मांग थी कि कोरोना महामारी के चलते कॉलेज के छात्रों की फीस माफ़ की जाए.

26 Aug, 21:25 (IST)

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 141 नए मामले पाए गए. इसके बाद राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 5585 हो गई है.

26 Aug, 20:31 (IST)

दिल्ली: शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को लिखा पत्र, NEET-JEE की परीक्षा को स्थगित करने का किया अनुरोध

26 Aug, 20:23 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 14888 मरीज पाए गए. इसके साथ ही 295 लोगों की मौत हुई हैं.

26 Aug, 19:42 (IST)

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना से एक और की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हुई.

Load More

देश में NEET और JEE मेन परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होगी. साथ ही इस बात को लेकर देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. NEET और JEE एग्जाम के लिए बीती रात केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्यवार सेंटरर्स की लिस्ट जारी की. शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट में जेईई परीक्षा के सेंटर्स 570 से बढ़ाकर 660 कर दिए हैं. जबकि नीट परीक्षा के सेंटर्स 2846 से बढ़ाकर 3843 कर दिए गए हैं.

देश के कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण मौसम में नमी बनीं हुई है तो कई क्षेत्रों में आम जनजीवन प्रभावित हो चूका है. मौसम विभाग अनुसार आज ओडिशा के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने के आसार हैं. साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड. छत्तीसगढ़, झारखंड में भी भारी बारिश का अनुमान है. जबकि दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं महाराष्ट्र के रायगढ़ में कल एक पांच मंजिला इमारत ढह गई. जिसमें अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. NDRF की टीमें भी राहत मिशन में लगी हुई हैं वहीं खोजी कुत्तों को भी जिंदा लोगों को ढूंढने में लगाया गया है. राहत कर्मी एक-एक मंजिल कर हटा हैं.सावधानी से मलबा हटाने में और भी ज्यादा देरी लग रही है.

बात करें देश और दुनिया में कोरोना संकट की तो यह कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. अबतक विश्वभर में 2.40 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और इनमें से 8 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 65 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 66 लाख एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2.39 लाख नए मामले आए और 5827 लोगों की जान चली गई.