चंडीगढ़: दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश ना मानने वाले 26 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट (Photo Credits: File Photo)

चंडीगढ़: पंजाब के चंडीगढ़ में पटाखे के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देश का उल्लंघन करने पर 26 लोग गिरफ्तार किये गये. पंजाब और हरियाणा के विभिन्न शहरों में लोगों ने रात आठ से दस बजे तक ही पटाखे जलाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का खूब उल्लंघन किया. पुलिस के अनुसार देश के सबसे प्रदूषित शहरों में एक लुधियाना में शीर्ष अदालत के समय संबंधी आदेश का उल्लंघन करने पर 14 मामले दर्ज किये गये.

चंडीगढ़ में शीर्ष अदालत के आदेश का उल्लंघन करने पर कुल 28 मामले दर्ज किये गये। ये मामले सार्वजनिक प्राधिकारों द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा करने पर भादंस की धारा 188 के तहत दर्ज किये गये।इन दोनों राज्यों में कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक दिवाली की अगली सुबह बृहस्पतिवार को खराब से लेकर बहुत ही खराब तक रहा।वैसे प्रदूषण का विनियमन करने वाले प्राधिकारों का कहना था कि इस बार दिवाली के बाद वायु की गुणवत्ता पिछले साल की तुलना में बेहतर रही।लुधियाना के पुलिस उपायुक्त अश्वनि कपूर ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हमने (उच्चतम न्यायालय के आदेश के) उल्लंघन को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अबतक 14 मामले दर्ज किये हैं. ’’ यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री के प्रतिबंध पर सुनाया बड़ा फैसला, पूरी तरह से नहीं लगेगा बैन- कुछ शर्तें रहेंगी

उच्चतम न्यायालय के आदेश का इन दोनों राज्यों में कई स्थानों पर उल्लंघन हुआ। रात आठ बजे से पहले ही लोग पटाखे जलाने लगे और दस बजे तक जलाते रहे।पंजाब में वायु गुणवत्ता सूचकांक लुधियाना में 221, जालंधर में 266, अमृतसर में 221, पटियाला में 271, मंडी गोविंदगढ़ में 223 और खन्ना में 215 रहा।हरियाणा में वायु गुणवत्ता सूचकांक रोहतक में 300 और गुरुग्राम में 353 रहा जो बिल्कुल निम्न श्रेणी है।फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 रहा. वहां पटाखों की बिक्री से संबंधित नियमों के उल्लंघन को लेकर एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से पटाखे जब्त किए गए.