25 Jun, 17:49 (IST)

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा- हम किसी की लकीर छोटी करने में अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं, हम हमारी लकीर लंबी करने में जिंदगी खपा देंगे। आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो. आप इतना ऊंचा चले गए कि जमीन दिखनी बंद हो गई है, जड़ों से उखड़ गए हैं.

25 Jun, 17:44 (IST)

25 Jun, 17:41 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम किसी की लकीर छोटी करने में यकीन नहीं रखते हैं, हम अपनी लकीर बड़ी करने में विश्वास रखते हैं, आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो क्योंकि आप इतने ऊंचे जा चुके हैं कि आपको जमीन नहीं दिखाई दे रही है. मेरी कामना है कि आप और ऊंचा बढ़िए, आप इतने ऊंचे चले गए कि आप जड़ों से उखड़ गए. आपका और ऊंचा उठना मेरे लिए अच्छी बात है. आप इतना ऊंचा उठ गए कि जमीन आपको तुच्छ दिखाई देती है.

25 Jun, 17:34 (IST)

25 Jun, 17:32 (IST)

जनता ने हमें देश की सेवा करने के लिए दौबारा बिठाया, मैं कौन हारा कौन जीता से आगे सोचता हूं: लोकसभा में पीएम मोदी

25 Jun, 17:27 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि हम सभी मनुष्य हैं और जो छाप मन पर रहती है और उसका निकलना कठिन रहता है. चुनावी भाषण का असर यहां नजर आया और वही बातें सुनने को मिल रही थीं.

25 Jun, 17:19 (IST)

राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस भाषण का धन्यवाद एक तरह से देश के कोटि-कोटि लोगों का भी धन्यवाद है, एक सशक्त, समृद्ध राष्ट्र के लोगों का धन्यवाद है.

25 Jun, 16:03 (IST)

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्रायन लारा को मंगलवार को मुंबई स्थित परेल के ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों की मानें तो उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी.

25 Jun, 16:01 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की सहित 10 द्विपक्षीय बैठकें (Bilateral Meetings) करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (BRICS) और रूस-भारत-चीन (RIC) के नेताओं के साथ भी एक बैठक होगी. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने शुक्रवार को बताया था कि पीएम मोदी जापान के ओसाका (Osaka) शहर में 27 से 29 जून के बीच होने वाले जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

Load More

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में बयान देंगे. इस बयान में मोदी 2.0 का एजेंडा दिख सकता है. वहीं नजर इस बात पर भी होगी कि वह कांग्रेस के आरोपों का क्या जवाब देते हैं. अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण में इंदिरा गांधी को मां गंगा तो पीएम मोदी को गंदी नाली बताया था, हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि संसद की कार्यवाही बीजेपी के दिवंगत सांसद मदनलाल सैनी को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होगी. गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर सोमवार को लोकसभा में बहस शुरू हुई थी.

आज से ठीक 44 साल पहले 25 जून 1975 को भारत में आपातकाल लागू हुआ था. आज उस दिन की बरसी है, ऐसे में हर नेता उस दौर को याद कर रहा है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि आज इमरजेंसी की बरसी है, लेकिन पिछले पांच साल में देश में सुपर इमरजेंसी लागू हो गई है.