पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा- हम किसी की लकीर छोटी करने में अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं, हम हमारी लकीर लंबी करने में जिंदगी खपा देंगे। आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो. आप इतना ऊंचा चले गए कि जमीन दिखनी बंद हो गई है, जड़ों से उखड़ गए हैं.
PM Modi: Hum kisi ki lakeer chhoti karne mein apna samay barbaad nahi karte hain, hum humari lakeer lambi karne mein zindagi khapa denge. Aap ki unchai aapko mubarak ho. Aap itna uncha chale gaye hain ki zameen dikhni band ho gayi hai, jaddon se ukhad gaye hain. pic.twitter.com/yxUuAPGADm— ANI (@ANI) June 25, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम किसी की लकीर छोटी करने में यकीन नहीं रखते हैं, हम अपनी लकीर बड़ी करने में विश्वास रखते हैं, आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो क्योंकि आप इतने ऊंचे जा चुके हैं कि आपको जमीन नहीं दिखाई दे रही है. मेरी कामना है कि आप और ऊंचा बढ़िए, आप इतने ऊंचे चले गए कि आप जड़ों से उखड़ गए. आपका और ऊंचा उठना मेरे लिए अच्छी बात है. आप इतना ऊंचा उठ गए कि जमीन आपको तुच्छ दिखाई देती है.
PM Modi in Lok Sabha: I know that it takes time to change things which have been existing for last 70 years. We did not divert or dilute from our main goal. We have to moved forward, be it regarding infrastructure or in space. pic.twitter.com/GmyqULTTaU— ANI (@ANI) June 25, 2019
जनता ने हमें देश की सेवा करने के लिए दौबारा बिठाया, मैं कौन हारा कौन जीता से आगे सोचता हूं: लोकसभा में पीएम मोदी
PM Narendra Modi in Lok Sabha: I never think about polls in terms of victory and defeat. The opportunity to serve 130 crore Indians and work to make a positive difference in the lives of our citizens is special to me. pic.twitter.com/4UVwOvEvE7— ANI (@ANI) June 25, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि हम सभी मनुष्य हैं और जो छाप मन पर रहती है और उसका निकलना कठिन रहता है. चुनावी भाषण का असर यहां नजर आया और वही बातें सुनने को मिल रही थीं.
PM Modi: This Lok Sabha elections have shown that more than themselves, the people of India are thinking about the betterment of the country, this spirit is commendable. https://t.co/gP2sJmwhIr— ANI (@ANI) June 25, 2019
राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस भाषण का धन्यवाद एक तरह से देश के कोटि-कोटि लोगों का भी धन्यवाद है, एक सशक्त, समृद्ध राष्ट्र के लोगों का धन्यवाद है.
PM Narendra Modi in Lok Sabha: After many decades, the country has given a strong mandate, a government was voted back into power. pic.twitter.com/nj7d3qxTUN— ANI (@ANI) June 25, 2019
PM Narendra Modi is replying to the 'Motion Of Thanks On the President's Address', in the Lok Sabha. pic.twitter.com/rQy13yoYjq— ANI (@ANI) June 25, 2019
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्रायन लारा को मंगलवार को मुंबई स्थित परेल के ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों की मानें तो उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी.
#Mumbai: West Indies legend Brian Lara has been admitted to Global Hospital in Parel after he complained of chest pain. Hospital to issue a statement shortly. (file pic) pic.twitter.com/sGnvBpiavA— ANI (@ANI) June 25, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की सहित 10 द्विपक्षीय बैठकें (Bilateral Meetings) करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (BRICS) और रूस-भारत-चीन (RIC) के नेताओं के साथ भी एक बैठक होगी. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने शुक्रवार को बताया था कि पीएम मोदी जापान के ओसाका (Osaka) शहर में 27 से 29 जून के बीच होने वाले जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में बयान देंगे. इस बयान में मोदी 2.0 का एजेंडा दिख सकता है. वहीं नजर इस बात पर भी होगी कि वह कांग्रेस के आरोपों का क्या जवाब देते हैं. अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण में इंदिरा गांधी को मां गंगा तो पीएम मोदी को गंदी नाली बताया था, हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि संसद की कार्यवाही बीजेपी के दिवंगत सांसद मदनलाल सैनी को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होगी. गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर सोमवार को लोकसभा में बहस शुरू हुई थी.
आज से ठीक 44 साल पहले 25 जून 1975 को भारत में आपातकाल लागू हुआ था. आज उस दिन की बरसी है, ऐसे में हर नेता उस दौर को याद कर रहा है.
Today is the anniversary of the #Emergency declared in 1975. For the last five years, the country went through a ‘Super Emergency’. We must learn our lessons from history and fight to safeguard the democratic institutions in the country
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 25, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि आज इमरजेंसी की बरसी है, लेकिन पिछले पांच साल में देश में सुपर इमरजेंसी लागू हो गई है.