पाकिस्तान और इंग्लैंड की काउंटी मिडिलसेक्स के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को इंग्लिश क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट्स में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया है. यह फैसला उनके गेंदबाजी एक्शन को गलत पाने के बाद लिया गया.
जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने झारखण्ड में बीजेपी की हार के लिए सीधे सीधे उसे ही जिम्मेदार बताया है. जेडीयू ने साफ कहा है कि रघुवर सरकार की आदिवासियों के खिलाफ नीति और राज्य में गठबंधन न करना हार की मुख्य वजह हैं.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में निकाली गई 'संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा' को भाजपा ने संविधान के खिलाफ बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री अब पद पर रहने के लायक नहीं हैं.
जम्मू-कश्मीर: उरी सेक्टर के चुरुंडा गांव में आज पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई सीजफायर उल्लंघन में एक 22 वर्षीय महिला नसीमा बेगम की मौत हो गई.
Army sources: One civilian, Naseema Begum, 22, killed in Pakistan Army firing in Churunda village of Uri sector. #JammuAndKashmir https://t.co/wJdcXolMIM— ANI (@ANI) December 25, 2019
समाजवादी चिंतक मामा बालेश्वर दयाल की 21वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई जाएगी. इस मौके पर मध्य प्रदेश झाबुआ जिले के बामनिया में श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया है. यह श्रद्घांजलि सभा लोकतांत्रिक जनता दल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात की इकाईयों द्वारा आयोजित की गई है. आयोजकों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस श्रद्घांजलि सभा के मुख्य अतिथि लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फतेहसिंह, (पूर्व मंत्री), लोकक्रांति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक, विशेष अतिथि गोविंद यादव, लोकतांत्रिक जनता दल (म़़) के अध्यक्ष दिलीप सिंह, रामनिवास यादव, राजस्थान इकाई के अनिल भगत, गुजरात के भैरवसिंह डामोर, हरिओम सूर्यवंषी आदि रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मालती देवी, बांसवाड़ा (राजस्थान) करेगी.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अमेरिका में कल भारतीय मूल के लोगों ने ऑस्टिन, रैले और सिएटल में मार्च निकाला
United States of America: People of Indian origin yesterday held marches in Austin, Raleigh and Seattle, in support of Citizenship Amendment Act. pic.twitter.com/BT5t9SErRN— ANI (@ANI) December 25, 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम को मिली जीत के बाद हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेने जा रहा रहे हैं. शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल को न्योता दिया. वहीं पीएम मोदी और अमित शाह को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्योता देंगे.
Hemant Soren, CM designate of Jharkhand: I have invited Sonia Gandhi Ji & Rahul Ji for the oath taking ceremony. Sonia Ji has assured that Rahul Ji will attend the ceremony. I will also invite Prime Minister and Home Minister for the oath taking ceremony. #Delhi pic.twitter.com/nFsGptK7Qj— ANI (@ANI) December 25, 2019
झारखंड सीएम शपथ ग्रहण: सोनिया गांधी को शामिल होने के लिए न्योता देने हेमंत सोरेन उनके निवास स्थान पहुंचे
Delhi: Chief Minister designate of Jharkhand, Hemant Soren arrives at the residence of Congress interim President, Sonia Gandhi to invite her for the swearing in ceremony. pic.twitter.com/OiOge7h7mW— ANI (@ANI) December 25, 2019
Army sources: Pakistan Army violated ceasefire along the Line of Control (LoC) in the Uri sector of Jammu and Kashmir, today.— ANI (@ANI) December 25, 2019
लखनऊ में अटल बिहारी मेडिकल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य निवारक स्वास्थ्य देखभाल और सस्ती स्वास्थ्य सेवा को व्यापक बनाना है.
Prime Minister Narendra Modi at foundation laying ceremony of Atal Bihari Medical University, in Lucknow: Our aims are preventive healthcare and widening affordable healthcare pic.twitter.com/XpRcR86tDt— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की आज (25 दिसंबर) 95वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनके स्मारक सदैव अटल पर आज प्रार्थना सभा भी आयोजन किया जाएगा. जहां प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्र सरकार के शीर्ष मंत्री और देश के अन्य दिग्गज नेता दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए शिरकत कर सकते है. बता दें कि आज लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण ही किया जाएगा.
वहीं लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यश कमलेश तिवारी की हत्या के मामले मे पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में 13 लोगों को हत्या और साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है. बता दें कि 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की लखनऊ के खुर्शीदबाग इलाके में गला रेतकर हत्या हुई थी. कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में अशफाक और मोईनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने पकड़ा था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में एक आतंकवादी हमले में 35 लोगों की मौत हो गई है. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 80 आतंकवादी भी मारे गए हैं.
As many as 35 civilians were killed after terrorists attacked a town in northern Burkina Faso on Tuesday, country's President Roch Marc Kabore said, adding that the ensuing clashes with security forces left 80 terrorists dead
Read @ANI story | https://t.co/AYbn7slmsA pic.twitter.com/p8AWqvdg4l
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2019
देश के राष्ट्रपति रोच मार्क काबोर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में करीब 80 आतंकवादी मारे गए.