26 Apr, 00:04 (IST)

कोरोना वायरस: रांची में 6 साल की बच्ची पाई गई पॉजिटिव

26 Apr, 00:04 (IST)

कोरोना के चलते रांची में 6 साल की बच्ची पॉजिटिव पाई गई है.

25 Apr, 23:00 (IST)

बिहार में कोविड-19 के लिए 9 और व्यक्तियों को पॉजिटिव पाया गया है. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 251 हो गई है.

25 Apr, 22:59 (IST)

बिहार में कोविड-19 के लिए 9 और व्यक्तियों को पॉजिटिव पाया गया है. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 251 हो गई है.

25 Apr, 22:30 (IST)

तेलंगाना में कोरोना वायरस को लेकर 7 नए मामले पाए गए है. इस तरह राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 990 हो गए है.

25 Apr, 21:36 (IST)

कोरोना वायरस से ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 813 लोगों के जान गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,319 हो गई है.

25 Apr, 21:26 (IST)

रेडियो कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी कल 11 बजे देश की जनता से मन की बात करेंगे.

25 Apr, 21:26 (IST)

रेडियो कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी कल 11 बजे देश की जनता से मन की बात करेंगे.

25 Apr, 21:17 (IST)

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना से 5 लोगों की मौत के बाद शहर में मरने वालों की संख्या 73 हो गई है.

25 Apr, 21:17 (IST)

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना से 5 लोगों की मौत के बाद शहर में मरने वालों की संख्या 73 हो गई है.

Load More

भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. सरकार इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. लेकिन इसके बावजूद कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम यह कि इस वैश्विक महामारी की चपेट में अब सुरक्षाकर्मी भी आ रहे हैं. देश की राजधानी में सीआरपीएफ के 9 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए. यह जवान सीआरपीएफ की 31 बटालियन के हैं. इनको पहले से ही क्वारनटीन कर दिया गया था.

आपको बता दें कि देश में आज से तमाम दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है. दुकानों में सिर्फ पचास फीसदी स्टाफ ही काम कर सकेंगे. जबकि शराब की दुकानें अभी भी बंद ही रहेंगी. इसके साथ ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल इत्यादि को भी खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई है. इसके साथ ही नेहरू प्लेस, पालिका बाजार, लाजपत नगर जैसे मार्केट भी नहीं खुलेंगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एनकाउंटर की खबरें हर दिन ही आ रही हैं. आज सुबह भी जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है. सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने गोरीपोरा इलाके को चारों ओर से घेर लिया है. बाकी आतंकियों की तलाश जारी है.