नयी दिल्ली, 13 जून : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सात अप्रैल के बाद से कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे कम 255 नये मामले सामने आये और 23 मरीजों की मौत हो गयी एवं संक्रमण दर घटकर 0.35 फीसद रह गयी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 23 मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी से अबतक 24,823 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली में शनिवार को नौ मार्च के बाद से सबसे कम 213, शुक्रवार को 238, बृहस्पतिवार को 305 तथा बुधवार को 337 नये मामले सामने आये थे. शहर में इस संक्रमण से शनिवार को 28, शुक्रवार को 24, बृहस्पतिवार को 44 और बुधवार को 36 लोगों की जान चली गई थी. यह भी पढ़ें : Dr Indira Hridayesh Death: नहीं रहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश, राहुल गांधी ने जताया शोक
सरकारी आंकड़ों के हिसाब से शनिवार एवं शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.3, बृहस्पतिवार को 0.4 एवं बुधवार को 0.5 फीसद रही.