Bee Attack Video: छत्ते पर पत्थर मारना पड़ा भारी! मधुमक्खियों के झुंड ने पर्यटकों पर किया हमला, 25 लोग अस्पताल में भर्ती
(Photo : X)

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित असिरगढ़ किला घूमने आए पर्यटकों के लिए यह सैर खतरनाक साबित हुई. मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे 25 लोग घायल हो गए. इस हमले में 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मधुमक्खियों के हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह हमला शुक्रवार शाम को असिरगढ़ किले के पार्किंग क्षेत्र में हुआ. वीडियो में लोग मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग अपने कपड़े और शर्ट उठाकर खुद को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. तीन मिनट के इस वीडियो में पर्यटक लगभग एक किलोमीटर तक भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार शाम को असिरगढ़ किला बंद होने के बाद कुछ लड़कों ने मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर फेंके थे. इसके बाद मधुमक्खियों ने पार्किंग में खड़े 70 से ज्यादा लोगों पर हमला कर दिया.

मधुमक्खियों का हमला होते ही लोग अपने वाहनों के साथ वहां से भागने लगे, लेकिन 30 से ज्यादा लोग फंस गए. इनमें किले का सुरक्षा गार्ड भी शामिल था. कुछ युवक जो मधुमक्खियों से बचने के लिए कार में बैठ गए थे, उन्होंने इस घटना का वीडियो बना लिया.

इस वीडियो में लोग मधुमक्खियों से बचने के लिए एक किलोमीटर तक छिपते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई लोगों ने कपड़े पहने हुए हैं और अपने चेहरे को रूमाल से ढका हुआ है, जबकि कुछ युवक गुजर रहे वाहनों के पीछे भाग रहे हैं.