जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पश्चिम बंगाल के 5 मजदूरों की हत्या की घटना पर बीजेपी ने गुस्से का इजहार किया है. बीजेपी ने इसे आतंकियों का कायराना कृत्य और बौखलाहट बताया है. (इनपुट आईएनएस)
इंस्टाग्राम को लेकर खबर है कि डाउन हो गया है. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में यूजर्स परेशान हो रहे है.
Hey Twitter,
How you doin ?
#instagramdown pic.twitter.com/6oLwYQRd5h— Aditya Chakrabarty (@adichakra) October 30, 2019
महाराष्ट्र के सकरी विधानसभा से निर्दलीय विधायक मंजुला गवित ने बुधवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के बाद उन्होंने अपना समर्थन शिवसेना को दिया.
Mumbai: Manjula Tulshiram Gavit, Independent MLA from Sakri constituency met Shiv Sena chief Uddhav Thackeray, extending her support to the party. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/0tNyiJj4EA— ANI (@ANI) October 30, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात गुजरात पहुंचे है. जहां वे गुरूवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार यानी 31 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस मुख्यालय की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे. इस इमारत की अपने आप में तमाम खासियतें समेटे और किसी किले-सी मजबूत इस इमारत का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था. फिलहाल गुरुवार को पहले चरण में दो-टॉवर वाली इस इमारत की चार मंजिलें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दी जाएंगी (इनपुट आईएनएस)
दिल्ली की प्रदूषण को लेकर क्रिकेटर से नेता और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि यदि प्रदूषण का स्तर वाकई में अधिक है, तो जाहिर है कि आप मैच के लिए अल्टरनेट वेन्यू बारे में सोच सकते हैं
Former cricketer and BJP MP Gautam Gambhir: You want to play in an environment which is suitable for everyone - for players as well as for everyone else. But if the pollution levels are really high then obviously you can think of having an alternate venue. #Delhi pic.twitter.com/Gt81v9Kl6B— ANI (@ANI) October 30, 2019
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से आंगनवाड़ियों अंडा बाटें जाने का प्रस्ताव है. सरकार के इस प्रस्ताव का बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विरोध जताया है.
Kailash Vijayvargiya, National General Secretary of BJP on being asked about Madhya Pradesh government's proposal to distribute eggs at Anganwadis: We will oppose this. I think there should not be interference in religious beliefs of the people. pic.twitter.com/bEK7ysQnPX— ANI (@ANI) October 30, 2019
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पूछताछ के लिए बुधवार को इकबाल मिर्ची मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए.
सूत्रों के हवाले से आई खबर, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की आगामी भारत यात्रा के दौरान भारत और जर्मनी के बीच लगभग 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.
Sources: India and Germany are expected to sign nearly 20 agreements during German Chancellor Angela Merkel's upcoming visit to India. (file pics) pic.twitter.com/JrrNO7e25J— ANI (@ANI) October 30, 2019
उत्तर प्रदेश: यूपी सरकार ने अधिकारियों को 31 अक्टूबर को 'राष्ट्रीय अखण्डता दिवस' के रूप में मनाने का निर्देश दिया.
UP: Govt directs officials to celebrate Oct 31 as 'Rashtriya Akhandata Diwas'
Read @ANI Story| https://t.co/fkRatV2jjr pic.twitter.com/8aNeb8GOTr— ANI Digital (@ani_digital) October 30, 2019
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के एक और विधायक ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. जन सुराज्य पार्टी के नेता विनय कोरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर समर्थन की बात कही. वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को उत्तर प्रदेश पुलिस राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सभी थानों और पुलिस ऑफिस में एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाए. जनपदों के सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों द्वारा 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित किया जाए.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर धुंध की चपेट में है. धुंध इतना बढ़ गया है कि कहीं भी धूप नजर नहीं आ रही है. दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का असर कम नहीं हुआ है. बुधवार सुबह दिल्ली के मंदिर मार्ग में AQI जहां 304 रहा, वहीं अरविंदो मार्ग पर यह आकंड़ा 309 तक पहुंच गया है. सोनिया विहार में 488, संजय नगर में 546 और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 388 तक पहुंच गया. शाहदरा में AQI जहां 390 है वहीं आनंद विहार में 401 है.
बरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे से वापस भारत लौट आए हैं. अपने दौरे में पीएम ने रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशियेटिव को संबोधित किया. पीएम की इस यात्रा के बीच भारत और सऊदी अरब बड़े समझौते हुए. सऊदी अरब चौथा देश है, जिसके साथ भारत ने ये समझौता किया है.