प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पंचायती राज व्यवस्था के सदस्यों को कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में “बहादुर योद्धा” करार देते हुए कहा कि धैर्य, अनुशासन, आपसी सहयोग और सजगता से कोरोना वायरस महामारी को हराया जा सकता है.
दस सदस्यीय दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के विदेश मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित बैठक में पोम्पियो ने यह आरोप लगाया. चीन का दक्षिण चीन सागर में सीमा क्षेत्र के दावे को लेकर वियतनाम, ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपीन और इंडोनेशिया के साथ विवाद है. उधर, अमेरिका की नौसेना की भी प्रशांत महासगार में सक्रिय उपस्थिति है.
गुजरात के बड़ौदा शहर में सेना के तीन जवानों को कोरोना संक्रमण हुआ. शुरुआती जांच के मुताबिक, तीनों को संक्रमण एक एटीएम बूथ के जरिए हुआ क्योंकि तीनों ने उसी दिन एक ही एटीएम से पैसे निकाले थे. उनके संपर्क में आए 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया है.
3 Army personnel tested positive for #COVID19 in Baroda,Gujarat. As per initial findings, an ATM booth seems to be the common source as they all had withdrawn money from it on same day.Their 28 close contacts have been quarantined by the force as per protocol: Indian Army Sources— ANI (@ANI) April 23, 2020
दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 128 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं. राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 2,376 है, इसमें 1,518 सक्रिय मामले, 808 ठीक हो चुके मामले और 50 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग
दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 128 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं। राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 2,376 है, इसमें 1,518 सक्रिय मामले, 808 ठीक हो चुके मामले और 50 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग #COVID19 pic.twitter.com/Awvghi2p5o— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
महाराष्ट्र में गुरूवार यानि आज कोरोना वायरस के 778 नए मामले सामने आए हैं, और 14 लोगों की मौत हुई है.
(Eds: corrects figure of total positive cases) Maharashtra COVID-19 tally 6427; 778 new cases, 14 deaths on Thursday: Health official— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2020
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा, 'केरल से दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को ट्रेस और टेस्ट कर लिया गया है. मैं विशेष रूप से इसका जिक्र कर रहा हूं क्योंकि इसके बारे में अफवाहें फैलाने के प्रयास हैं.
केरल से दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को ट्रेस और टेस्ट कर लिया गया है। मैं विशेष रूप से इसका जिक्र कर रहा हूं क्योंकि इसके बारे में अफवाहें फैलाने के प्रयास हैं: केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन #COVID19 pic.twitter.com/QwcC9YZt5q— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया है कि मुंबई के धारावी एरिया में गुरूवार यानि आज कोरोनो वायरस के 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा इस क्षेत्र में एक मरीज की मौत हो गई. इन नए मामलों के साथ ही धारावी में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 214 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.
One dead and 25 new #Coronavirus positive cases have been reported in Dharavi. The total number of positive cases increase to 214 and death toll rises to 13 in the area: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra— ANI (@ANI) April 23, 2020
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि राज्य में आज कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 447 हो गई है. इसमें 129 सक्रिय मामले हैं.
10 new #COVID19 cases have been reported in Kerala. Total positive cases in the state stand at 447 of which 129 are active cases: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/IN8MdVNzaD— ANI (@ANI) April 23, 2020
तमिलनाडु में आज 54 और कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1683 हो है. इसमें से 908 सक्रिय मरीज हैं और 20 लोगों की मौत हुई है.
54 more #COVID19 cases reported in Tamil Nadu today. Total number of cases in the state is at 1683, including 908 active cases & 20 deaths: State Health Department pic.twitter.com/XKOBRJCjOE— ANI (@ANI) April 23, 2020
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,229 नए मामले सामने आए हैं और 34 मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21700 हो गई है. इसमें 16689 सक्रिय मामले हैं, और 4325 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 686 हो गई है.
1229 new #COVID19 cases & 34 deaths reported in the last 24 hours. Total number of cases rises to 21700, including 16689 active cases, 4325 cured & 686 deaths: Union Health Ministry pic.twitter.com/FgSsd5Fuco— ANI (@ANI) April 23, 2020
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद है, जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है. अब आलम यह है कि केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने अपने मंत्रियों और विधायकों की सैलरी में 30 फीसद की कटौती का ऐलान किया. गौरतलब है कि यह सब लॉकडाउन के कारण हो रहा है, उद्योग, कामकाज, स्कूल और कॉलेज सभी बंद हैं. बता दें कि गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 135 नए केस आए हैं और कुल मरीजों की संख्या ढाई हजार के पास पहुंच चुकी है.
इसके अलावा महाराष्ट्र में कुल 63 हजार लॉकडाउन उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 14 हजार लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया गया है. जबकि लॉकडाउन का पालन कराते हुए 63 पुलिकर्मी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2186 तक पहुंच चुकी हैं और अब तक 611 मरीज ठीक हो चुके हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या 26 लाख 35 हजार से ज्यादा हो गई है. एक लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. अमेरिका में कोरोना के मरीजों की संख्या 8,48,994 पर पहुंच गयी है. वहीं कोरोना अमेरिका में 47,676 लोगों की जान ले चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रोस ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि अभी ये वायरस लंबे समय तक हमारे साथ रहने वाला है, इसलिए कोई गलती ना करें.