Giriraj Mani Pokharel, Nepal’s Minister for Education, Science and Technology at a Yoga event in Janaki Temple yesterday: Government of Nepal has reached final stage to include Yoga in the curriculum of studies.— ANI (@ANI) June 22, 2019
Gujarat: Rain lashed parts of Vadodara earlier today. pic.twitter.com/ZxKr0vEkDr— ANI (@ANI) June 22, 2019
Delhi: A husband-wife have been stabbed to death in Dwarka. More details awaited.— ANI (@ANI) June 22, 2019
BJP MLA Kunwar Pranav Singh Champion has been suspended from the party for 3 months on the grounds of indiscipline and misbehaviour with journalists. He has also been issued a show-cause notice. #Uttarakhand— ANI (@ANI) June 22, 2019
रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजप्रताप यादव शनिवार को यहां के एक अस्पताल में अपने बीमार पिता लालू प्रसाद से मिले. लालू का न्यायिक हिरासत में इलाज चल रहा है. तेजप्रताप राजद अध्यक्ष पिता से राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मडिकल साइंस (रिम्स) में जाकर मिले और उन्हें भगवान कृष्ण के उपदेशों वाली धार्मिक पुस्तक 'भगवद् गीता' भेंट की.
Triple Talaq Bill: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रालय (Union Ministry) द्वारा लोकसभा (Lok Sabha) में ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) पर प्रतिबंध लगाने वाले नए विधेयक को पेश किए जाने के महज एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas) ने भरोसा जताते हुए कहा कि इस बार संसद (Parliament) की दोनों सदनों में तीन तलाक विधेयक (Triple Talaq Bill) पारित किया जाएगा.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इस समय एक फोटो वायरल हो रहा है. जो फोटो तो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की है. लेकिन उस फोटो को मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) की फोटो को बताया गया है. इस फोटो को कोई और ने नहीं बल्कि पाक पीएम इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट नईम-उल-हक (Naeem Ul Haq) ने शेयर की है. जिस फोटो को लेकर वे जमकर ट्रोल हो रहे है.
This is a picture of Sachin, Sachin wasn’t even born in 1969. Mujhe koi yeh samjha de ke Naeem sahab ne search kya kiya tha on google to come up with this tweet. https://t.co/9mblXc1sZr— Rehan Ulhaq (@Rehan_ulhaq) June 22, 2019
नई दिल्ली: अमेरिका (US) और ईरान (Iran) के बीच जारी तनाव के बीच भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब सभी भारतीय उड़ाने ईरानी हवाई क्षेत्र (Airspace) से बचकर गुजरेंगी. डीजीसीए (DGCA) ने सभी भारतीय एयरलाइंसो से उड़ान मार्ग को पुन:निर्धारित करने के लिए भी कहा है.मध्य-पूर्व क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव को लेकर डीजीसीए ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि, ‘‘डीजीसीए के परामर्श से सभी भारतीय एयरलाइन संचालकों ने यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ईरानी हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्से से बचने का फैसला किया है.’’
All Indian operators in consultation with Directorate General of Civil Aviation (DGCA) have decided to avoid the affected part of Iranian Airspace to ensure safe travel for the passengers. They will re-route flights suitably. pic.twitter.com/XwxeTRbfgC— ANI (@ANI) June 22, 2019
बजट 2019-20 की शुरुआत करने से पहले आज (शनिवार) संसद में हलवा सेरेमनी से हो रही है. इसी के साथ आज से वित्त मंत्रालय में बजट के डॉक्यूमेंट्स की छपाई का काम शुरू हो जाएगा. इसके बाद 5 जुलाई को देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.
Delhi: 'Halwa Ceremony' being held at Finance Ministry to mark the beginning of printing of documents relating to Union Budget 2019-20. pic.twitter.com/tQ1rik3pEl— ANI (@ANI) June 22, 2019
Delhi: More visuals from 'Halwa Ceremony' being held at Finance Ministry to mark the beginning of printing of documents relating to Union Budget 2019-20. pic.twitter.com/CnoRVB7XNC— ANI (@ANI) June 22, 2019
पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दौरान बंगाल पुलिस हाय-हाय और ममता बनर्जी हाय-हाय के नारे लगे. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के दौरे को दौरान स्थानीय लोगों को घटनास्थल से हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्च किया.पश्चिम बंगाल: भाटपारा पहुंचा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल, लगे 'ममता हाय-हाय' के नारे, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
बिहार में चमकी बुखार का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला कहीं रुकता नहीं दिख रहा है. पूरे राज्य में इस बीमारी की वजह से मरने वाले बच्चों की संख्या 150 का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि सिर्फ मुज्जफरपुर में मरने वालों का आंकड़ा 124 है. चमकी बुखार के कारण बिहार में हाहाकार मचा है और अस्पतालों में बच्चों के भर्ती होने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित भाटपारा में दो समूहों के बीच हुई झड़प के दो दिन बाद भी हालात तनापूर्ण बने हुए हैं. इलाके में निषेधाज्ञा लागू है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. कल भाटपारा में BJP कार्यकर्ताओं के शव पहुंचने के बाद हिंसा भड़क उठी. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की मौजूदगी में पुलिस पर पथराव भी किया गया. आज बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्य का दौरा करेगा.