Nagarkurnool News: तेलंगाना (Telangana) के नगरकुरनूल (Nagarkurnool) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) में स्कूली बच्चों को खतरनाक तरीके से ठूंसकर ले जाया जा रहा था. इस ऑटो रिक्शा में करीब 22 बच्चे सवार थे.वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो में बच्चे, उनके स्कूल बैग, टिफिन और पानी की बोतलें एक साथ दबी हुई थीं. यह घटना बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.नगरकुरनूल में ट्रैफिक एसआई कल्याण ने एक संदिग्ध रूप से भरे हुए ऑटो को रोककर जांच की. जांच में पता चला कि ऑटो में कुल 22 स्कूली बच्चे बैठाए गए थे.
इतनी बड़ी संख्या देखकर अधिकारी हैरान रह गए और तुरंत वाहन को जब्त कर लिया गया. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Churu Road Accident: स्कूल के बच्चों को ले जा रहा ऑटो रिक्शा गड्डे में पलटा, छात्र सड़क पर गिरे, राजस्थान के चुरू का VIDEO आया सामने
ऑटो रिक्शा में सवार थे 22 बच्चे
तेलंगाना के नगरकरनूल में प्राइवेट स्कूल के 22 स्कूली बच्चे एक ऑटोरिक्शा में अपने बैग और पानी की बोतलों के साथ सफर करते पाए गए. ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो रोककर बच्चों को उतारा. इनमें नर्सरी और कक्षा 2-3 के बच्चे भी थे. महंगे स्कूल बस किराए के कारण कई माता-पिता अपने बच्चों को सुरक्षा… pic.twitter.com/Uy2xLP0oW3
— Vistaar News (@VistaarNews) November 19, 2025
बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया
ऑटो की खतरनाक ओवरलोडिंग (Overloading) को देखते हुए एसआई ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने दो अन्य वाहनों का इंतजाम कर बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके घरों तक पहुंचाया. बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता रही.
लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
ट्रैफिक एसआई कल्याण ने चेतावनी दी कि बच्चों की जान खतरे में डालने वाले किसी भी ड्राइवर या वाहन मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है.













QuickLY