Zika Virus: केरल पर मंडरा रहा एक और खतरा, कोरोना के बाद जीका वायरस पसार रहा पांव, अब तक मिले 21 संक्रमित
अस्पताल (Photo Credits: PTI)

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जीका वायरस (Zika Virus) संक्रमण के मामले में वृद्धि होने से सरकार की चिंता बढ़ गई हैं. राज्य में जीका वायरस के दो और मामलों की पुष्टी हुई है, इस तरह राज्य में इस विषाणु संक्रमण (Viral Infection) के 21 मामले सामने आ चुके हैं. Zika Virus: केरल में 13 स्वास्थ्य कर्मी समेत 14 लोग पाए गए जीका वायरस से संक्रमित

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Veena George) ने बताया कि राज्य में जीका वायरस के दो और मामले सामने आए. पूनथुरा (Poonthura) निवासी 35 वर्षीय और सस्थामंगलम (Sasthamangalam) निवासी 41 वर्षीय की जांच में जीका वायरस की पुष्टि हुई. राज्य में अब जीका वायरस के कुल 21 मामले हो गए हैं. बुखार, चकत्ते, आंख आने और जोड़ों के दर्द जैसे लक्षण जीका वायरस के मरीज में दिखते है.

सोमवार को भी एक 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला जीका वायरस से संक्रमित मिली. वहीं, रविवार को एक बच्चे समेत तीन लोगों में जीका वायरस के संक्रमण का पता चला था जिसके बाद सरकार ने राज्य के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जांच के लिए 2,100 किट की व्यवस्था की.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बेहतर तरीके से निपटने के लिए लगभग एक साल पहले ‘केरल मॉडल’ ने काफी प्रशंसा बटोरी थी, लेकिन अब राज्य में संक्रमण के रोजाना 10 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि अनलॉक के तहत उठाए गए कुछ कदमों के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है.