COVID-19: भारत में कोविड-19 के 20,279 नए मामले, 36 मौतें
प्रतिमात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

नई दिल्ली, 24 जुलाई : भारत में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20,279 नए मामले दर्ज किए गए. यह आंकड़े शनिवार को सामने आए 21,411 से मामूली गिरावट पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. इसी अवधि में, देश में कोरोना वायरस से 36 लोगों की मौत हुई, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,033 हो गया. वहीं 20,279 मरीज महामारी से ठीक भी हुए है.

देशभर में कोविड 19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,32,10,522 हो गई है. नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.45 प्रतिशत है. इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 5.29 प्रतिशत हो गया है, जबकि देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 4.46 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : Monkeypox Case: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया

इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,83,657 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 87.25 करोड़ से अधिक हो गई.