Jiribam Relief Camp Attack: मणिपुर के जिरीबाम में 2 मैतेई लोग मृत पाए गए, छह अभी भी लापता
dead (img: pixabay)

Jiribam Relief Camp Attack: मणिपुर के जिरीबाम में मंगलवार सुबह दो मैतेई लोग अपने घरों में मृत पाए गए. एक दिन पहले सुरक्षा बलों ने इसी जिले में 10 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया था. पुलिस के अनुसार, सोमवार को जाकुराधोर और बोरोबेकड़ा इलाके में हुई गोलीबारी में उग्रवादियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था. इसके बाद, कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने मैतेई समुदाय के घरों और दुकानों को भी निशाना बनाया. इसी इलाके में राहत शिविर में रह रहे बहुसंख्यक समुदाय के छह लोग मुठभेड़ के बाद लापता पाए गए थे.

पुलिस ने बताया कि इनमें से दो लोग, लइश्राम बरेल सिंह (63) और मैबम केशो सिंह (71) का शव मंगलवार को उनके घर में मिला. यह माना जा रहा है कि कूकी उग्रवादियों ने इस घटना को प्रतिशोध स्वरूप अंजाम दिया.

ये भी पढें: Rahul Gandhi Attacks PM Modi: ‘पीएम मोदी के लिए मणिपुर कोई राज्य नहीं है’, झारखंड के सिमडेगा में बोले राहुल गांधी (Watch Video)

मणिपुर के जिरीबाम में 2 मैतेई लोग मृत पाए गए, छह अभी भी लापता

इससे पहले सोमवार को मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव सिंह ने कहा कि वे चाहते हैं कि राज्य में शांति और सामान्य स्थिति वापस आए. उन्होंने कहा कि ये बहुत चुनौतीपूर्ण समय है और वे इसे यथासंभव सर्वोत्तम शक्ति के साथ निपटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "ये बहुत चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन हम अपनी पूरी शक्ति और सुरक्षा एजेंसियों सहित सभी के सहयोग से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं.