Rahul Gandhi Attacks PM Modi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने झारखंड के सिमडेगा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी ने मणिपुर को जलने दिया और आज तक प्रधानमंत्री वहां नहीं गए. उन्होंने मान लिया है कि मणिपुर जैसा कोई राज्य है ही नहीं. मणिपुर को बीजेपी की विचारधारा ने जलाया है" राहुल गांधी ने अपने संबोधन में देश में हो रही विचारधाराओं की लड़ाई पर जोर देते हुए कहा कि एक ओर कांग्रेस, जेएमएम और अन्य पार्टियों का इंडिया अलायंस है, जो संविधान की रक्षा करना चाहता है. दूसरी ओर बीजेपी और आरएसएस जैसे संगठन हैं जो इसे खत्म करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "हम देश में एकता और भाईचारे को बनाए रखना चाहते हैं और संविधान के अनुसार देश चलाना चाहते हैं. जबकि वो लोग इसे खत्म करके पुरानी व्यवस्था में लौटना चाहते हैं."
बीजेपी ने मणिपुर को जलने दिया और आज तक प्रधानमंत्री वहां नहीं गए: राहुल गांधी
#WATCH | Simdega | #JharkhandAssemblyElections2024 | Congress MP & Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Let me tell you about Manipur... They (BJP) burnt Manipur and to date, the Prime Minister of India hasn't visited there. It means that they have accepted the fact that there is no… pic.twitter.com/NIqRQVx08Q
— ANI (@ANI) November 8, 2024
राहुल गांधी ने आर्थिक मुद्दों पर भी सरकार को घेरा और कहा, "हम चाहते हैं कि देश 90% लोगों द्वारा चलाया जाए, जबकि बीजेपी चाहती है कि 2-3 बड़े लोग जैसे नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अंबानी और अडानी देश पर राज करें." उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश के कुछ चुनिंदा बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है.
राहुल गांधी ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम किसानों का कर्ज माफ करने की बात करते हैं, तो बीजेपी कहती है कि ये उनकी आदत खराब करने जैसा है. लेकिन जब उन्होंने अरबपतियों का कर्ज माफ किया, तब किसी आदत खराब होने की बात नहीं की.