02 Jun, 23:52 (IST)

उत्तर प्रदेश के बागपत में दो आर्मी के जवानों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां एक रेस्तरां में खाना खाने के दौरान विवाद में होटल कर्मियों ने एक फौजी व उसके बच्चे के साथ एक युवक को जमकर पीटा. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रेस्तरां के कर्मचारी लाठी और डंडों से जवानों को पीटते दिख रहे हैं.बागपत: सेना के 2 जवानों के साथ रेस्तरां के कर्मचारियों ने की मारपीट, 7 गिरफ्तार

02 Jun, 22:46 (IST)

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) को पत्र लिखकर महात्मा गांधी के खिलाफ ट्वीट करने वाली आईएएस अधिकारी निधि चौधरी (IAS Nidhi Choudhari) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.शरद पवार ने की IAS निधि चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र

02 Jun, 21:56 (IST)

ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपुर विधानसभा सीट से अपना इस्‍तीफा दिया, पटनायक अब हिंजिली सीट से विधायक रहेंगे, बता दें कि उन्होंने दोनों सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ा था.

02 Jun, 21:22 (IST)

रविवार को उत्तराखंड में हुई बारिश ने कहर बरपाया. चमोली जिले में बादल फटने से आए मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच गांवों की कई हेक्टेयर भूमि भी मलबे में दफन हो गई है.

02 Jun, 19:56 (IST)

सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (Sampark Kranti Express) के जनरल कोच में एक युवती सीता (18) की दम घुटने से मौत हो गई. युवती परिवार के साथ दिल्ली जा रही थी. ट्रेन में काफी भीड़ थी, जिस वहज से उसकी तबीयत खराब हुई और वह सांस नहीं ले पाई. झांसी (Jhansi) रेलवे स्टेशन पर उतार कर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.उत्तर प्रदेश: 18 साल की लड़की की ट्रेन में दम घुटने से मौत, जनरल कोच की भीड़ के बीच नहीं ले पाई सांस

02 Jun, 18:58 (IST)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता गुलाम मोही उद् दीन मीर के घर पर ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड उनके घर के बाहर फट गया. घटना की वजह से किसी भी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है.

02 Jun, 18:45 (IST)

पटना से मुंबई जा रहे गो एयर के विमान की औरंगाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

02 Jun, 18:00 (IST)

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, 'किसी को भी कानून से खेलने नहीं देंगे. सभी आयोगों के प्रमुखों को स्‍पष्‍ट रूप से बता दिया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता होनी चाहिए. राज्‍य को युवाओं को आश्‍वस्‍त करना चाहता हूं कि उनके भविष्‍य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.'

02 Jun, 16:55 (IST)

लोकसभा चुनाव में मन मुताबिक सफलता नहीं मिलने से नाराज बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) एक्शन मोड में आ गई हैं. पार्टी के एक बैठक के दौरान उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए कई राज्यों के प्रभारियों को हटा दिया है. जिनमें उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा शामिल हैं.लोकसभा चुनाव में हार के बाद BSP में बड़ा फेरबदल, मायावाती ने 6 राज्यों के प्रभारी हटाए, MP-दिल्ली के प्रदेश अध्यक्षों पर भी गिरी गाज

02 Jun, 14:11 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के परिणामों की घोषणा के कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस (Congress) की सोशल मीडिया और डिजिटल कम्यूनिकेशंस प्रमुख दिव्या स्पंदना (Divya Spandana) का ट्विटर अकाउंट प्लेटफॉर्म से गायब है. दिव्या स्पंदना अक्सर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना बनाने के लिए जानी जाती रही हैं.कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना का अकाउंट ट्विटर से गायब, पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज

Load More

बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज यानि 2 जून को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक नीतीश के मंत्रिमंडल में श्याम रजक, नरेंद्र नारायण यादव, नीरज कुमार, संजय झा, रंजू गीता, अशोक चौधरी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ और नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं. इन नए विधायकों को राज्यपाल लालजी टंडन रविवार को सुबह 11.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने वाली तृणमूल कांग्रेस के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए बीजेपी ने जय श्री राम लिखा दस लाख पोस्टकार्ड भेजने का फैसला किया है. वहीं बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हिरण्य कश्यप की खानदान का बताया है.

झारखंड दुमका में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 1 जवान की जान चली गई और 4 अन्य घायल हो गए. जानकारी के अनुसार 4-5 नक्सलियों को गोली लगी है.