Fatehpur Train Accident Video: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर गांव के पास डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFCCIL) पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे के कारण रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई और अप लाइन बाधित हो गई. राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पांभीपुर गांव के पास DFCCIL ट्रैक पर एक मालगाड़ी सिग्नल न मिलने के कारण खड़ी थी.
इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी कोयला लदी मालगाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया.
फतेहपुर में 2 मालगाड़ियों की टक्कर
फतेहपुर: दो माल गाड़ियों में टक्कर
फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर पांभीपुर गांव के पास कोयला लदी दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। pic.twitter.com/RiL5Zw1R8n
— Arjun Chaudharyy5 (@Arjunpchaudhary) February 4, 2025
हादसे के बाद क्या हुआ?
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. रेलवे कर्मचारी ट्रैक को क्लियर करने और सेवा को बहाल करने में जुटे हुए हैं. इस दुर्घटना के चलते अप लाइन प्रभावित हुई है, जिससे मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई है.
गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया
इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इससे रेलवे को भारी नुकसान होने की आशंका है. रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ और इसमें किसकी लापरवाही थी.
रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और रेलवे की ओर से जारी की जा रही आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही ट्रैक को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा और रेल सेवा सामान्य कर दी जाएगी.
रेलवे सुरक्षा पर सवाल
हालांकि, इस हादसे ने रेलवे सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. रेलवे प्रशासन अब यह जांच करने में जुटा है कि यह गलती सिग्नल की थी या किसी और तकनीकी खामी की वजह से यह घटना हुई.










QuickLY